बालीडीह : आद्रा रेल मंडल के सभी रेल कर्मचारियों के बोनस और सैलरी भुगतान की तिथि 25 सितंबर घोषित हुई थी. इसे दपू मुख्यालय द्वारा जारी नयी सूचना के बाद बदल दिया गया. अब सैलरी और बोनस भुगतान सामान्य नियम के तहत महीने के अंत में किया जायेगा.
जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि 26 व 27 सितंबर को बैंक कर्मचारियों की पूर्व घोषित हड़ताल को देखते हुए, रेल कर्मियों के बैंक खाते में 25 सितंबर तक भुगतान की तैयारी थी. इसे अब रद्द कर दिया गया है. बैंक कर्मियों द्वारा हड़ताल वापसी की घोषणा के बाद रेलवे ने भी भुगतान का दिन बदल दिया है. वरिष्ठ मंडल लेखा अधिकारी सरफराज आलम ने उम्मीद जतायी है कि रेलवे के समस्त कर्मचारी इसमें अपना सहयोग बनाये रखेंगे.