बोकारो : अपर जिला व सत्र न्यायाधीश द्वितीय जनार्दन सिंह की अदालत ने सेक्टर चार सी निवासी 11 वर्षीय अंकित के अपहरण व हत्या में तीन युवकों को मंगलवार को दोषी करार दिया है. मुजरिम सेक्टर 12 के पुलिस लाइन निवासी विवेक कुमार (25 वर्ष), सेक्टर एक बी, धोबी मुहल्ला निवासी संजय कुमार रजक (26 वर्ष) व सेक्टर तीन इ निवासी संजीव कुमार शामिल है.
सजा 26 सितंबर को सुनायी जायेगी. न्यायालय में इस मामले की सुनवाई सेशन ट्रायल संख्या 230/14 व सेक्टर चार थाना कांड संख्या 210/13 के तहत हो रही है. सरकार की तरफ अपर लोक अभियोजक राकेश कुमार राय ने पक्ष रखा. घटना 26 नवंबर 2013 की है. घटना की प्राथमिकी 11 वर्षीय मृतक सुधांशु कुमार उर्फ अंकित के मौसा सेक्टर चार सी, आवास संख्या 3036 निवासी अमलेश कुमार सिन्हा ने दर्ज करायी थी. अमलेश कोयला क्षेत्र बोकारो डीआइजी के कार्यालय में रीडर थे.