सेक्टरों के जर्जर क्वार्टर को लेकर सेल प्रबंधन हुआ गंभीर
Advertisement
दीपावली के बाद बदलेगी बीएसएल के जर्जर क्वार्टरों की तस्वीर
सेक्टरों के जर्जर क्वार्टर को लेकर सेल प्रबंधन हुआ गंभीर क्वार्टरों की मरम्मत के लिए टेंडर प्रक्रिया में जुटा बीएसएल प्रबंधन 10 सेक्टरों में 600 से अधिक चिह्नित क्वार्टरों की करायी जायेगी मरम्मत बोकारो : बोकारो के विभिन्न सेक्टरों में रहने वाले बीएसएल कर्मियों के लिए खुशखबरी! दीपावली के बाद बीएसएल के जर्जर क्वार्टरों की […]
क्वार्टरों की मरम्मत के लिए टेंडर प्रक्रिया में जुटा बीएसएल प्रबंधन
10 सेक्टरों में 600 से अधिक चिह्नित क्वार्टरों की करायी जायेगी मरम्मत
बोकारो : बोकारो के विभिन्न सेक्टरों में रहने वाले बीएसएल कर्मियों के लिए खुशखबरी! दीपावली के बाद बीएसएल के जर्जर क्वार्टरों की तसवीर बदलेगी. विभिन्न सेक्टरों के जर्जर क्वार्टर को लेकर सेल प्रबंधन गंभीर है. इस बाबत सेल प्रबंधन ने बीएसएल प्रबंधन को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से सेल प्रबंधन ने बीएसएल प्रबंधन से जानकारी मांगी है कि विभिन्न सेक्टरों में जर्जर क्वार्टर की मरम्मत के लिए क्या कार्य किया जा रहा है. सेल के पत्र मिलने के बाद बीएसएल प्रबंधन रेस हो गया है.
माह जुलाई व अगस्त में बोकारो के विभिन्न सेक्टरों (सेक्टर-11, सेक्टर-02, सेक्टर-12) में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर कहीं सीढ़ी तो कहीं छज्जा, कहीं बालकोनी तो कहीं छत… गिरने की घटना हुई. बारिश के कारण कहीं ब्लॉक की सीढ़ी गिर गयी, तो कहीं खिड़की का छज्जा. विभिन्न सेक्टरों में आये दिन छज्जा, सीढ़ी, बालकोनी, छत आदि गिरने की घटना को सेल प्रबंधन ने गंभीरता से लिया है. इस बाबत बीएसएल प्रबंधन को पत्र लिखकर की गयी कार्रवाई की जानकारी मांगी है.
चिह्नित जर्जर ब्लॉक की मरम्मत प्राथमिकता के आधार पर : सेल प्रबंधन के पत्र के बाद क्वार्टरों की मरम्मत के लिए बीएसएल प्रबंधन रेस हो गया है. हालांकि, बीएसएल प्रबंधन की ओर से इसपर पहले से ही काम चल रहा रहा था. विभिन्न सेक्टरों में जर्जर ब्लॉक व क्वार्टर के सर्वे का काम बीएसएल प्रबंधन की ओर से पूरा किया जा चुका है. 10 सेक्टरों में 600 से अधिक जर्जर ब्लॉक व क्वार्टर को चिह्नित किया गया है. इनकी मरम्मत का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाना है. इसके लिए बीएसएल प्रबंधन ने विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement