21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइकिल से चलें सप्ताह में एक दिन, बचेगा ईंधन

बोकारो : बढ़ रहे प्रदूषण को कम करने व ईंधन बचाने के लिए शहरवासियों को सप्ताह में एक दिन साइकिल का सफर करने का संदेश देने के लिए बोकारो डीसी मुकेश कुमार ने एक नया प्रयास शुरू किया है. इसके तहत उन्होंने समाहरणालय के पूरे स्टाफ को हर शनिवार को प्रदूषण फ्री सटरडे मनाने का […]

बोकारो : बढ़ रहे प्रदूषण को कम करने व ईंधन बचाने के लिए शहरवासियों को सप्ताह में एक दिन साइकिल का सफर करने का संदेश देने के लिए बोकारो डीसी मुकेश कुमार ने एक नया प्रयास शुरू किया है. इसके तहत उन्होंने समाहरणालय के पूरे स्टाफ को हर शनिवार को प्रदूषण फ्री सटरडे मनाने का फैसला लिया है. डीसी ने शुक्रवार को एक अपील जारी की है. इस अभियान की 20 सितंबर से शुरुआत डीसी स्वयं करेंगे. 20 सितंबर को समाहरणालय के कर्मी डीसी आवास से समाहरणालय तक साइकिल से सफर करेंगे.

डीसी ने कहा : हमें अपने पर्यावरण को बचाने के लिए मोटरकार व बाइक का इस्तेमाल कम करना चाहिए. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सप्ताह में एक दिन कार, बाइक छोड़ कर साइकिल का इस्तेमाल करें. उन्होंने बताया : मुस्कुराइये आप बोकारो में हैं, के तहत इस अभियान को शुरू किया जा रहा है. कोई आदेश व कानूनी प्रतिबंध नहीं है. पूर्णत: ऐच्छिक है. इस दौरान आकस्मिक कार्य, विधि व्यवस्था से जुड़े अन्य कार्य में वाहन का इस्तेमाल किया जायेगा. बताते चलें कि डीसी मुकेश कुमार ने कुछ समय पूर्व समाहरणालय में प्लास्टिक बोतल का उपयोग नहीं करने व समाहरणालय में आने जाने वालों लोगों व कर्मियों को हेलमेट पहनकर आने का आदेश जारी किया था.

आदेश धरातल पर उतरता दिख रहा है. : गुरुवार को डीसी की अध्यक्षता में हुई डीएलसीसी की बैठक में डीसी ने सप्ताह में एक दिन साइकिल का उपयोग करने की अपील की थी. डीसी ने सभी बैंकर्स ने इस पर सहमति दी है. बैंकर्स भी जल्द ही इसकी शुरुआत करेंगे. पहले इसकी शुरुआत घर से होगी, यानि जिला प्रशासन की ओर से पहल की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें