बोकारो : बढ़ रहे प्रदूषण को कम करने व ईंधन बचाने के लिए शहरवासियों को सप्ताह में एक दिन साइकिल का सफर करने का संदेश देने के लिए बोकारो डीसी मुकेश कुमार ने एक नया प्रयास शुरू किया है. इसके तहत उन्होंने समाहरणालय के पूरे स्टाफ को हर शनिवार को प्रदूषण फ्री सटरडे मनाने का फैसला लिया है. डीसी ने शुक्रवार को एक अपील जारी की है. इस अभियान की 20 सितंबर से शुरुआत डीसी स्वयं करेंगे. 20 सितंबर को समाहरणालय के कर्मी डीसी आवास से समाहरणालय तक साइकिल से सफर करेंगे.
डीसी ने कहा : हमें अपने पर्यावरण को बचाने के लिए मोटरकार व बाइक का इस्तेमाल कम करना चाहिए. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सप्ताह में एक दिन कार, बाइक छोड़ कर साइकिल का इस्तेमाल करें. उन्होंने बताया : मुस्कुराइये आप बोकारो में हैं, के तहत इस अभियान को शुरू किया जा रहा है. कोई आदेश व कानूनी प्रतिबंध नहीं है. पूर्णत: ऐच्छिक है. इस दौरान आकस्मिक कार्य, विधि व्यवस्था से जुड़े अन्य कार्य में वाहन का इस्तेमाल किया जायेगा. बताते चलें कि डीसी मुकेश कुमार ने कुछ समय पूर्व समाहरणालय में प्लास्टिक बोतल का उपयोग नहीं करने व समाहरणालय में आने जाने वालों लोगों व कर्मियों को हेलमेट पहनकर आने का आदेश जारी किया था.