चास : चास नगर निगम क्षेत्र के वार्ड-13 की गिनती विकसित वार्डों में की जाती है. लेकिन, यहां वर्षों से सड़क पर नाली का गंदा बह रहा है. लोगों ने स्थानीय वार्ड पार्षद को लगातार इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन स्थिति नहीं बदली. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस वार्ड क्षेत्र की इस्पात कॉलोनी के कई लोग नाली में ही गोबर बहा देते हैं. इसके कारण भी नालियां जाम हो जाती हैं और घरों से निकलने वाले गंदा पानी के साथ नाली ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहने लगता है.
Advertisement
रिहायशी इलाके में सड़क पर बह रहा पानी
चास : चास नगर निगम क्षेत्र के वार्ड-13 की गिनती विकसित वार्डों में की जाती है. लेकिन, यहां वर्षों से सड़क पर नाली का गंदा बह रहा है. लोगों ने स्थानीय वार्ड पार्षद को लगातार इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन स्थिति नहीं बदली. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस वार्ड क्षेत्र की इस्पात कॉलोनी […]
गैंगली देवी, जोशना देवी, शांति देवी, बसंती देवी, पिंकी देवी का कहना है कि स्थानीय पार्षद के नेतृत्व में कई बार निगम से नालियों की सफाई के लिए जेसीबी की मांग की गयी, लेकिन जेसीबी उपलब्ध नहीं कराया गया. सिर्फ कुछ सफाई मजदूर भेज दिया गया. जाम नालियों की सफाई नहीं हो सकी. गंदगी के कारण इस वार्ड में मच्छरों का आतंक भी है. निगम की ओर से मच्छर मारने वाली दवाओं का छिड़काव भी नहीं किया जाता है.
सड़कें जर्जर, खराब पड़ी हैं स्ट्रीट लाइटें : इस वार्ड क्षेत्र में बनने के साथ जगह-जगह सड़क टूट रही है. चौक-चौराहों पर लगी स्ट्रीट लाइट भी खराब पड़ी हैं. रिहाइशी इलाका होने के बाद भी शाम होते ही यह क्षेत्र अंधेरे में डूब जाता है. इससे दो पहिया व चारपहिया वाहन चालकों को परेशानी होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement