बालीडीह : दपू रेलवे बोकारो कॉलोनी में पेयजल के लिए स्थापित आरओ प्लांट संचालन करने का टेंडर की समय सीमा छह सितंबर को समाप्त हो गयी. इसके बावजूद कॉलोनी वासियों की परेशानी को देखते हुए, पानी सप्लाई जारी रखा गया है.
रेलवे कर्मचारी तथा उनके परिवार के लिए यह राहत देने वाली खबर है. संबंधित ठेकेदार द्वारा समय सीमा समाप्ति का नोटिस चिपका कर छह सितंबर से आरओ प्लांट बंद करने की बात लिखी थी. इसके बाद मेंस कांग्रेस बोकारो सचिव राजन उपाध्याय ने संबंधित अधिकारी से पेयजल की समस्या को ध्यान में रखकर, नये टेंडर होने तक प्लांट को बंद न करने की अपील की. इस पर विभागीय अधिकारी ने हामी भर दी है.