बैंक मर्जर के खिलाफ बैंक कर्मी व अधिकारी ने किया प्रदर्शन, कहा
Advertisement
योजना को धरातल पर उतारने वाली संस्था को धराशायी कर रही सरकार
बैंक मर्जर के खिलाफ बैंक कर्मी व अधिकारी ने किया प्रदर्शन, कहा बोकारो : सरकार जिन योजनाओं (जनधन खाता, मुद्रा, पेंशन व अन्य) के सहारे विकास का दावा कर रही है. उन सभी योजना को धरातल पर उतारने का काम बैंकों ने किया है. अब सरकार उन्हीं बैंक को धराशायी करने पर तुली है. यह […]
बोकारो : सरकार जिन योजनाओं (जनधन खाता, मुद्रा, पेंशन व अन्य) के सहारे विकास का दावा कर रही है. उन सभी योजना को धरातल पर उतारने का काम बैंकों ने किया है. अब सरकार उन्हीं बैंक को धराशायी करने पर तुली है. यह बात यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के जिला संयोजक एसएन दास ने कही. शनिवार को बोकारो के बैंक अधिकारी व कर्मियों ने बैंक मर्जर की घोषणा का विरोध किया. सिंडिकेट बैंक-04 के सामने प्रदर्शन किया. श्री दास बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर रहे थे.
श्री दास ने कहा : पिछले 20 वर्षों से मर्जर के प्रस्तावों का विरोध हो रहा था. विलय से जहां एक ओर बैंक शाखाओं की संख्या घटेगी वहीं कर्मचारियों की भी छंटनी की संभावना प्रबल हो जायेगी. कहा : शाखाओं की संख्या घटने से जहां ग्राहक सेवा पर नकारात्मक असर होगा, वहीं न ही सरकार के स्तर पर और न ही बैंक के स्तर पर किसी प्रकार का लाभ प्राप्त हो सकेगा.
भारतीय स्टेट बैंक में उनके पांच एसोसिएट बैंक का व बैंक ऑफ बड़ौदा में देना बैंक समेत विजया बैंक का विलय किया गया. परिणाम यह हुआ कि भारतीय स्टेट बैंक घाटा में चला गया. वक्ताओं ने कहा : भारत सरकार बैंकों में जमा आम जनता की जमापूंजी व बैंक कर्मियों की मेहनत को नजरअंदाज का रही है. बड़े देशी-विदेशी पूंजीपतियों व कॉरपोरेट घरानों को हर प्रकार से बैंकिंग व्यवस्था का लाभ पहुंचाने के लिए इस प्रकार के विलय की व्यूह रचना की जा रही है.
इसका अंतिम दम तक विरोध होगा. मौके पर मनोज कुमार, राजेश कुमार सिन्हा, राघव कुमार सिंह, राजेश कुमार ओझा, धनंजय कुमार, विभाष झा, एमएल महवार, सुबोध रजक, अजित कुमार सिन्हाा, रामबलि राम, राजेश श्रीवास्तव, एसपी सिंह, अरुण कुमार, अनिल कुमार, अवधेश प्रसाद, पीके श्रीवास्तव, सुदीप कुमार पांडेय, विनोद कुमार, प्रदीप झा, राकेश मिश्रा, रणधीर मिश्रा, मानीक दास, प्रभा सिंह, पुष्पा रानी टुडू व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement