15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोकारो डीसी ने किया लुगुबुरु का निरीक्षण, रोप-वे व अन्य विकास योजनाओं के निर्माण पर जोर

– आयोजन समिति के पदाधिकारियों से मिले व समस्याओं को सुना – आश्रम विद्यालय में पढ़ाई की व्यवस्था पर जतायी खुशी, लैब-टैब योजना की होगी शुरूआत महुआटांड़ शुक्रवार को बोकारो के उपायुक्त मुकेश कुमार ने ललपनिया का दौरा किया. लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगढ़ में चल रही विकास योजनाओं मसलन निर्माणाधीन धर्मशाला आदि का निरीक्षण करते हुए […]

– आयोजन समिति के पदाधिकारियों से मिले व समस्याओं को सुना

– आश्रम विद्यालय में पढ़ाई की व्यवस्था पर जतायी खुशी, लैब-टैब योजना की होगी शुरूआत

महुआटांड़

शुक्रवार को बोकारो के उपायुक्त मुकेश कुमार ने ललपनिया का दौरा किया. लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगढ़ में चल रही विकास योजनाओं मसलन निर्माणाधीन धर्मशाला आदि का निरीक्षण करते हुए दिशा-निर्देश जारी किये. उन्होंने दोरबार चट्टानी स्थित पुनाय थान, प्रार्थना सभा हॉल, लाखों वर्ष पूर्व के ऊखल स्वरूप चिन्हों का जायजा लिया. इस दौरान समिति अध्यक्ष बबुली सोरेन व पदाधिकारियों ने संबंधित ऐतिहासिक जानकारियों से डीसी को अवगत कराया.

यहां निरीक्षण के क्रम में डीसी ने बेंच व लाइट्स आदि स्थापित करने पर बल दिया. निर्माणाधीन धर्मशाला के निरीक्षण में उन्होंने संवेदक को एक माह में काम फाइनल करने का सख्त निर्देश दिया. वहीं, धर्मशाला की भव्यता को देखते हुए स्किल प्रोग्राम्स सेंटर वगैरह चलाकर भवन का उपयोग करने का निर्देश दिया.

इसी तरह, दोरबार चट्टानी में मौजूद महिला समिति ललपनिया की सदस्यों से भी डीसी मिले. उनसे समस्याओं व योजनाओं के बाबत जानकारी ली. जिसके बाद उन्होंने समिति के लिए स्कूल पोशाक तैयार करने की मशीनें उपलब्ध कराकर रोजगार दिलाने पर बल दिया. श्यामली अतिथि गृह में उपायुक्त ने समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों संग एक छोटी बैठक की.

समिति ने आगामी सम्मेलन में अपनी पूर्ण भागीदारी व विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. जिस पर उपायुक्त ने शीघ्र ही एक बैठक आहूत कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया. ललपनिया पहुंचने के पूर्व डीसी श्री कुमार तुलबुल स्थित आश्रम विद्यालय भी गये और व्यवस्था का जायजा लिया. यहां बच्चों से पढ़ाई के बाबत पूछताछ की और उनका मनोबल तथा विद्यालय में पढ़ाई की व्यवस्था पर बेहद प्रसन्नता व्यक्त की.

मौके पर डीडीसी रविरंजन मिश्रा, एसडीओ बेरमो प्रेम रंजन, डीपीओ पीबीएन सिंह, बीडीओ गोमिया मोनी कुमारी, सीओ ओमप्रकाश मंडल, जीएम टीटीपीएस घनश्याम कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकास हेंब्रम, सीआइ सुरेश प्रसाद बर्णवाल, समिति के अध्यक्ष सह मुखिया बबुली सोरेन, कोषाध्यक्ष सतीशचंद्र मुर्मू, उपसचिव मिथिलेश किस्कू, कार्यालय सचिव जयराम हांसदा, दशरथ मार्डी आदि थे.

रोप-वे स्थापित करने के काम को प्राथमिकता के साथ करें

श्यामली अतिथि गृह में पत्रकारों से बात करते हुए डीसी मुकेश कुमार ने कहा कि लुगुबुरु आदिवासियों की गहरी आस्था का केंद्र है. यहां के समुचित विकास को जिला प्रशासन कृतसंकल्पित है. बहुत जल्द कमेटी के लोगों के साथ एक बैठक कर विस्तारपूर्वक चर्चा करेंगे. इसके लिए कमेटी के लोगों से बात हुई है. पिछले बार लोगों को हुई कठिनाइयों पर चर्चा की गयी है.

आगामी राजकीय महोत्सव को और भी कलरफुल बनाने की प्लानिंग व बेहतर माहौल में संपादित करने पर बल दिया. कहा कि रोप-वे जो यहां प्रस्तावित है और पेंडिंग है, इसे पर्यटन विभाग से टेकअप कराकर स्थापित करने को प्राथमिकता के साथ पहल करेंगे. कुछ जगहों पर बेंचेस और लाइट आदि लगाने पर बल दिया गया है. जिला प्रशासन जल्द ही इसकी स्वीकृति देकर किसी न किसी निधि से स्थापित करने पर जोर दिया जायेगा.

बताया कि आश्रम विद्यालय तुलबुल के निरीक्षण में उन्हें पढ़ाई की व्यवस्था व बच्चों का आत्मविश्वास देख बहुत प्रसन्नता हुई. बहुत जल्द इस स्कूल से जिला प्रशासन टैब-लैब योजना की शुरुआत करेगी. जिसमें बच्चों को टैबलेट दिये जायेंगे व एक लैब किस्म की व्यवस्था करायेंगें, ताकि बच्चों की बेहतर ट्रैकिंग हो सके व एक्सपोजर मिले.

कैंपस में जमीन स्टालिकर्ण कार्य पर भी जोर दिया गया है. ताकि बच्चों के लिये एक बेहतर प्ले जोन का निर्माण हो सके. कहा कि इस स्कूल की तस्वीर बहुत जल्द और बेहतर देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द वे पददाधिकारियों के साथ सात किलोमीटर ऊपर लुगुबुरु का दौरा करेंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel