बोकारो : सेक्टर वन सी कार्तिक नगर झोंपड़ी निवासी राजेश कालिंदी के साथ उनके ससुराल वालों ने ससुराल में मारपीट की. राजेश की मां सोनिया देवी के आवेदन पर हरला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें चौफान निवासी काला तुरी, कैलाश तुरी, जगदीश तुरी, बाबू तुरी व पूजा देवी को अभियुक्त बनाया गया है.
आवेदन के अनुसार, राजेश का विवाह दस वर्ष पूर्व काला तुरी की पुत्री से हुआ था. पांच वर्ष और एक तीन वर्ष के दो बच्चे भी हैं. तीन माह से मायके में रह रही पत्नी से मिलने राजेश ससुराल गया तो लाठी-डंडा से उसकी पिटाई कर दी. राजेश का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.