बोकारो : नयामोड़ स्थित बिरसा बासा आश्रम के समीप ऑटो गैराज में शनिवार को देर रात 12 बजे भीषण आग लग गयी. इससे गैराज सहित वहां रिपेयरिंग के लिए खड़ी गाड़ियां व अन्य सामान जलकर नष्ट हो गये. गैराज के मालिक वीरेंद्र गुप्ता व धर्मेंद्र गुप्ता ने बताया : रात 11 बजे गैराज बंद कर घर चले गये. देर रात सूचना मिली कि गैराज से आग की लपटें निकल रही है. जब वह गैराज पहुंचे, तो देखा : गैराज और वहां खड़ी दो कार धू-धू कर जल रही थी.
गैराज मालिक के अनुसार इस घटना में लगभग पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है. सूचना मिलने पर झारखंड अग्निशमन विभाग के कर्मियों के सहारे गैराज में लगी आग बुझायी गयी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. वीरेंद्र ने संभावना जतायी है कि यह करतूत किसी शरारती तत्व की है. सिटी थाना को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गयी है.
क्या-क्या जला
गैराज में रखा हुआ गाड़ी, बैट्री, टायर, कार का इंजन व अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया है.
