बालीडीह : रेलवे इंक्वायरी काउंटर पर जल्द निजी कर्मी नजर आयेंगे. बोकारो सहित आद्रा मंडल के सभी रेलवे पूछताछ काउंटर का संचालन भी आउट सोर्स कर्मी करेंगे. दपू रेलवे गार्डन रीच मुख्यालय से टेंडर हो चुका है.
बिहार की एक कंपनी को काउंटर संचालन का काम मिला है. अभी कागजी प्रक्रिया अंतिम दौर में है. गौरतलब है कि आद्रा मंडल में छोटे-बड़े मिलाकर सौ के आसपास रेलवे स्टेशन है.