किशोरी की मां ने एसपी से लगायी गुहार
बोकारो : चंदनकियारी के बरमसिया ओपी क्षेत्र की 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के अपहरण व जबरन शादी कराने का मामला प्रकाश में आया है. लड़की की मां ने शनिवार को बोकारो एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. लड़की की मां के अनुसार, गत 11 जून की दोपहर उनकी पुत्री घर के बाहर आम के पेड़ के नीचे बैठी थी.
इसी दौरान पश्चिम बंगाल के जिला पुरूलिया, थाना संथालडीह, ग्राम पालबहाल निवासी नारायण तिवारी, थाना संथालडीह, ग्राम पालबहाल निवासी शोभा देवी, पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के ग्राम पुंडरू निवासी अपूर्व ओझा व अन्य अभियुक्तों ने कार से उसका अपहरण कर लिया. बालिका की मां को इस बात की जानकारी गांव के लोगों से मिली तो उसने कार का पीछा भी किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
थाना के पदाधिकारियों ने नहीं किया सहयोग : बालिका की मां थाना भी गयी, लेकिन थाना के पदाधिकारियों ने खोजबीन करने को कहा. दूसरे दिन थाना गयी तो बरमसिया ओपी के पदाधिकारी ने आवेदन लिखकर अंगुठा का निशान लिया. 13 जून को थाना से बुलावा आया. महिला जब थाना गयी तो शाम छह बजे नारायण तिवारी अपने तीन भाई के साथ पुत्री को लेकर थाना आये. पुत्री की मांग में सिंदूर भरा था. पुलिस ने मां को पुत्री से भी मिलने नहीं दिया.
कुछ देर के बाद पुलिस ने एक कागज पर अनपढ़ महिला के अंगूठा का निशान ले लिया. इसके बाद पुत्री को लेकर अभियुक्त चले गये. नाबालिग लड़की की मां ने एसपी से गुहार लगायी है कि उनकी पुत्री नाबालिग है. अभियुक्तों ने अपहरण कर जबरन उससे शादी की है. अपनी पुत्री को अभियुक्तों के चंगुल से छुड़ाकर वापस दिलाने की मांग महिला ने एसपी से की है.