बोकारो : बाइक सवार बदमाशों ने मिथिला अकादमी स्कूल की शिक्षिका ज्योति सिंह का पर्स छीन लिया. प्राथमिकी बुधवार को हरला थाना में दर्ज करायी गयी है.
सेक्टर नौ डी, ए रोड निवासी ज्योति सिंह के अनुसार, वह अपने आवास के पास फूल दुकान के पास जा रही थी. इसी दौरान पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाश पीछे से आये. ज्योति के हाथ में मौजूद पर्स झपट्टा मारकर छीन लिया और फरार हो गये. छिनतई हुए पर्स में एक मोबाइल, आधार कार्ड, तीन हजार 80 रुपये नकद व स्कूल के कागजात थे.