बोकारो : बोकारो इस्पात मजदूर मोर्चा व बोकारो इस्पात सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ की ओर से बुधवार को सेवानिवृत्त कर्मचारियों की 11 सूत्री मांग को लेकर नगर सेवा भवन के समक्ष प्रदर्शन किया गया. इसके पूर्व सेक्टर चार गांधी चौक से जुलूस बनाकर दर्जनों प्रदर्शनकारी नगर सेवा भवन पहुंचे व नारेबाजी की.
उसके बाद प्रदर्शन स्थल पर सभा की गयी. मांग में सेवानिवृत्त रेंटधारी कर्मचारियों से प्रति ग्यारह महीने पर 10 प्रतिशत की क्वार्टर रेंट वृद्धि को अविलंब वापस ले, सेक्टरों में रिक्त इएफ टाइप और सीडी टाइप क्वार्टर सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आवंटित कर दिया जाये, ताकि क्वार्टर के अतिक्रमण को रोका जाये. सेक्टर-2,3 और 4 के रिक्त क्वार्टरों को भी अन्य सेक्टरों की भांति सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आवंटित करें समेत अन्य मांग शामिल है.
सभा को यूनियन के संयुक्त महामंत्री बीडी प्रसाद, शशिकांत सिन्हा, डीडी राम, शंकर पोद्दार, उमेश प्रसाद, भूदेव प्रसाद सिंह, आरबी सिन्हा व संघ के नीरज कुमार ने संबोधित किया. अध्यक्षता आरके गोरांई ने की. मौके पर संदीप आश, ललन कुमार सिन्हा, रामसगर दास, पवन कुमार, देव कुमार, मुरली मनोहर आदि मौजूद थे.