17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतरी के लिए तकनीक का उपयोग जरूरी

बोकारो : बीएसएल के एचआरडी सेंटर में बुधवार को इंडस्ट्रियल इंटरनेट ऑफ थिंग्स पर कार्यशाला का आयोजन हुआ. उद्घाटन बीएसएल सीइओ पवन कुमार सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि इस तकनीक का उपयोग प्रत्येक क्षेत्र में उत्पादन, अनुरक्षण, सुरक्षा, वित्त व्यवस्था आदि में बेहतरी के लिए किया जा सकता है. आनेवाले समय में इस तकनीक […]

बोकारो : बीएसएल के एचआरडी सेंटर में बुधवार को इंडस्ट्रियल इंटरनेट ऑफ थिंग्स पर कार्यशाला का आयोजन हुआ. उद्घाटन बीएसएल सीइओ पवन कुमार सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि इस तकनीक का उपयोग प्रत्येक क्षेत्र में उत्पादन, अनुरक्षण, सुरक्षा, वित्त व्यवस्था आदि में बेहतरी के लिए किया जा सकता है.

आनेवाले समय में इस तकनीक का उपयोग जरूरी होगा. कार्यशाला में इंटरनेट से जुड़ी मशीनों व सिस्टम के नेटवर्क के माध्यम से कार्यकुशलता में वृद्धि व बेहतर नियंत्रण की संभावनाओं पर चर्चा की गयी. मेसर्स एचपी इंटरप्राइज, मेसर्स सिमेंस, मेसर्स एरूबा, मेसर्स एइग्रेब व मेसर्स सैप के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे. महाप्रबंधक (सी एवं आइटी) एसजे अहमद ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया. कार्यशाला में निदेशक प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ एके सिंह, अधिशासी निदेशक (संकार्य) आरसी श्रीवास्तव, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) मुकुल प्रसाद, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) आर कुशवाहा, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) वीके पांडेय, डीआइजी (सीआइएसएफ) एस अंबष्ठ, बीएसएल के विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें