केदला : वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत झारखंड पंद्रह नंबर स्थित बैंक ऑफ इंडिया झारखंड कोलियरी शाखा के परिसर में लगी आउटसोर्सिंग एटीएम मशीन से 24 अप्रैल की रात अपराधियों ने पैसा लूटने के इरादे से घटना काे अंजाम दिया, लेकिन अपराधी राशि ले जाने में विफल रहे थे.
इस मामले का उद्भेदन पुलिस ने मंगलवार को कर दिया. पुलिस ने घटना में शामिल सात अपराधियों को पकड़ कर जेल भेज दिया. इसमें शामिल अन्य अपराधियों की पुलिस तलाश कर रही है. इस संबंध में ओपी प्रभारी प्रफुल्ल कुमार महतो ने बताया कि इस घटना में कुजू निवासी लालमुनी राम, बबलू राम, टेकलाल व बोकारो निवासी गौरव कुमार, सोनू कुमार, संजय उर्फ बुलेट, प्रदीप साव शामिल है. पुलिस अपराधियों तक पहुंचने के लिए छापामारी अभियान चला रही है. जल्द ही बाकी अपराधी पुलिस की हिरासत में होंगे.
24 अप्रैल को अपराधियों ने दिया था घटना को अंजाम : 24 अप्रैल को अपराधियों ने अंधेरे का फायदा उठा कर एटीएम में लगे शटर के लॉक को गैस कटर से काट दिया था. चोरों ने एटीएम से राशि निकालने के लिए गैस कटर से एटीएम मशीन के कई हिस्से को काट दिया था. इससे एटीएम का अगला हिस्सा जल गया था. अपराधियों ने जल्दबाजी में एटीएम मशीन के पास गैस सिलिंडर छोड़ दिया था. घटना के एक सप्ताह बाद जांच कमेटी ने एटीएम मशीन का निरीक्षण किया. गैस से एटीएम को काटने से 3500 रुपये जल गये थे. शेष राशि सुरक्षित थी. घटना के बाद से एटीएम सेवा बंद है.