धनबाद लोस की बोकारो व चंदनकियारी विधानसभा के व्यय प्रेक्षक ने की बैठक
Advertisement
चुनावी खर्चों पर कड़ाई से रखें निगरानी
धनबाद लोस की बोकारो व चंदनकियारी विधानसभा के व्यय प्रेक्षक ने की बैठक बोकारो : 07-धनबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत 36-बोकारो व 37-चंदनकियारी (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त व्यय प्रेक्षक एस रजिक फरीद ने गुरुवार को एमसीएमसी व वीडियो सर्विलांस कोषांग का निरीक्षण किया. उन्होंने वीडियो अवलोकन टीम, वीडियो सर्विलांस टीम, अकाउंटिंग टीम, सहायक व्यय […]
बोकारो : 07-धनबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत 36-बोकारो व 37-चंदनकियारी (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त व्यय प्रेक्षक एस रजिक फरीद ने गुरुवार को एमसीएमसी व वीडियो सर्विलांस कोषांग का निरीक्षण किया. उन्होंने वीडियो अवलोकन टीम, वीडियो सर्विलांस टीम, अकाउंटिंग टीम, सहायक व्यय प्रेक्षक के साथ-साथ फ्लाइंग स्क्वाड टीम व स्टैटिक सर्विलांस टीमों को समाहरणालय सभागार में बैठक की.
कहा : चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों के खर्च करने की अधिकतम सीमा 70 लाख रुपये तय की है. इसलिए उनके सभी खर्चों पर निगरानी रखने के लिए बनायी गयी वीडियो सर्विलांस टीम व खर्चे का हिसाब-किताब करने के लिए प्रतिनियुक्त वीडियो अवलोकन टीम व अकाउंटिंग टीम सहित सभी टीमों की अपनी अलग जिम्मेवारियां हैं.
उन्होंने राजनीतिक पार्टियों के रैली व सभाओं में मौजूद सभी लोगों की संख्या का आकलन करने व आयोजन में लगाये गये टेंट, शामियाना, टेबल, कुर्सी, माइक, फूल व खाने-पीने आदि की व्यवस्था की वीडियो रिकॉर्डिंग करने का निर्देश दिया. कहा: वीडियो अवलोकन टीम सभी रिकॉर्ड किये गये फुटेज को देख कर सभा में उपस्थित लोगों की गिनती, सभा की व्यवस्था में लगाये गये कुर्सी-टेबल जैसे चीजों की गिनती, खाने-पीने के लिए उपलब्ध खाद्यान्न की मात्रा आदि का आकलन करेगी.
वीडियो सर्विलांस टीम सभी रैली के दौरान प्रत्याशियों व राजनीतिक पार्टियों के द्वारा उपयोग में लाये जाने वाले सभी वाहनों का दैनिक किराया व ईंधन की कीमत प्रत्याशियों के खर्च में जोड़ा जायेगा. बैठक में चास एसडीएम हेमा प्रसाद, जिला भूमि सुधार उप समाहर्ता जेम्स सुरीन, वरीय नोडल पदाधिकारी केके मिश्रा, प्रभारी पदाधिकारी व्यय कोषांग मनोरंजन प्रसाद मंडल, सहायक व्यय प्रेक्षक कुंदन कुमार सिंह, सहायक व्यय प्रेक्षक नरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement