बसपा में जा सकते हैं रवींद्र पांडेय
10 Apr, 2019 5:54 am
विज्ञापन
वर्तमान में गिरिडीह से हैं भाजपा सांसद टिकट कटने के बाद पार्टी से चल रहे नाराज 13 अप्रैल को थाम सकते हैं दामन बेरमो : गिरिडीह लोकसभा सीट से पांच बार सांसद रहे रवींद्र कुमार पांडेय के हाथी की सवारी करने की चर्चा जोर-शोर से चल रही है. श्री पांडेय के करीबियों की मानें तो […]
विज्ञापन
वर्तमान में गिरिडीह से हैं भाजपा सांसद
टिकट कटने के बाद पार्टी से चल रहे नाराज
13 अप्रैल को थाम सकते हैं दामन
बेरमो : गिरिडीह लोकसभा सीट से पांच बार सांसद रहे रवींद्र कुमार पांडेय के हाथी की सवारी करने की चर्चा जोर-शोर से चल रही है. श्री पांडेय के करीबियों की मानें तो तीन-चार दिनों के अंदर वह बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम सकते हैं. वर्ष 2014 के लोस चुनाव में भाजपा के टिकट पर विजयी होने वाले रवींद्र पांडेय का टिकट इस बार पार्टी ने काट लिया है.
यह सीट आजसू पार्टी के खाते में चली गयी है. आजसू ने सूबे के मंत्री चंदप्रकाश चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है. अपना टिकट कटने से रवींद्र पांडेय काफी नाराज बताये जाते हैं. प्रदेश नेतृत्व उन्हें मनाने की कई कोशिशें कर चुका है. यहां तक प्रदेश प्रभारी व बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के साथ बैठक भी हो चुकी है.
हालांकि श्री पांडेय की नाराजगी अब भी बनी हुई है. सूत्र बताते हैं कि रवींद्र पांडेय बसपा के राष्ट्रीय स्तरीय नेताओं के लगातार संपर्क में हैं. पार्टी के जिलास्तरीय नेता सेतु का काम कर रहे हैं. बसपा में जाने के बारे जब रवींद्र पांडेय से पूछा गया तो उन्होंने गोलमटोल जवाब दिया. कहा कि अभी वह बसपा में शामिल नहीं हुए हैं. शामिल होने के दिन विधिवत रूप से सभी मीडिया कर्मियों को बता दिया जायेगा.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










