माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निबटेगी पुलिस : एसपी
Advertisement
पुलिस ने की उपद्रवियों से निबटने की तैयारी
माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निबटेगी पुलिस : एसपी बोकारो : रामनवमी और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उपद्रवी भीड़ से निबटने के लिए सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में मंगलवार को पुलिस ने मॉक ड्रिल किया. इस दौरान आंसूगैस, रब्बर की गोली, पानी की बौछार छोड़ने वाले हथियारों और वाहनों की जांच […]
बोकारो : रामनवमी और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उपद्रवी भीड़ से निबटने के लिए सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में मंगलवार को पुलिस ने मॉक ड्रिल किया. इस दौरान आंसूगैस, रब्बर की गोली, पानी की बौछार छोड़ने वाले हथियारों और वाहनों की जांच की गयी. भीड़ को तितर-बितर करने के अन्य तरीके का अभ्यास किया गया.
मौके पर एसपी पी मुरूगन समेत सभी डीएसपी, एसडीपीओ भी मौजूद थे. एसपी ने कहा कि रामनवमी पर्व के दौरान माहौल खराब नहीं हो और हर स्थिति से कैसे निबटा जाये, इसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है. सिवनडीह, बालीडीह समेत अन्य संवेदनशील स्थानों पर काफी संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. सीसीटीवी कैमराें के लिए अलग से कंट्रोल रूम बनाया जायेगा और यहां दर्जनों पदाधिकारी इन कैमरों से नजर रखेंगे. जुलूसों की निगरानी ड्रोन कैमरे से भी की जायेगी.
माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने बताया कि पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर रख रही है. सोशल मीडिया या अन्य किसी माध्यम से माहौल बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जायेगी. ग्रुप एडमिन अपने ग्रुप पर पूरी तरह से नजर रखें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement