बोकारो : डालमिया सीमेंट फैक्ट्री से चला ट्रक गायब हो गया था. बोकारो पुलिस ने इसका खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बिहार के अरवल जिला के करपी थाना क्षेत्र से ट्रक बरामद कर लिया है. ट्रक के अलावा पुलिस ने सीमेंट की 1045 बोरियां और सात मोबाइल फोन बरामद किये हैं.
पुलिस ने मुख्य सरगना समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सरगना का नाम भूषण सिंह है. भूषण के अलावा विवेक, अभय प्रकाश दिवाकर, अरविंद दास, संजय पासवान को भी पकड़ा गया है. ये बिहार के अलग-अलग जिले के रहने वाले हैं.
बताया जाता है कि 5 और 8 फरवरी, 2019 को फर्जी तरीके से डालमिया सीमेंट फैक्ट्री से सीमेंट का उठाव किया गया था. इसके बाद से ट्रक लापता हो गया था. डीएसपी (मुख्यालय) सतीश चंद्र झा ने यह जानकारी दी.