बोकारो : सेक्टर 6 बी के निवासी इन दिनों बंदर के आतंक से भयभीत हैं. 10 दिनों से सेक्टर में बंदर ने आतंक मचा रखा है. अब तक डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को वह काट चुका है. इनमें अधिकतर बच्चे शामिल हैं. बंदर के आतंक से सेक्टरवासी आवास की खिड़की, बालकोनी का दरवाजा आदि बंद करके रखने को विवश है.
बंदर आवास में खिड़की-दरवाजे से घुस कर सामान को तो क्षति पहुंचाता ही है, साथ ही साथ बच्चों को भी अपना शिकार बना रहा है. घर के सामान को इधर-उधर फेंक देता है. सेक्टर 6 बी, क्वार्टर नंबर 1103 निवासी एम तिवारी ने बुधवार को बताया : बंदर दो बार खिड़की से मेरे घर में घुस चुका है. एक बार मेरी चार साल की बच्ची को काटा. दूसरी बार टीवी, साउंड सिस्टम, केबल का पावर काट दिया था. बंदर के डर से बच्चे बाहर खेल नहीं पा रहे हैं.