बोकारो : आयकर की टीम ने मंगलवार को हिंदुस्तान ऑटो एजेंसी के पांच प्रतिष्ठानों में दबिश दी. लगभग 30 सदस्यों वाली टीम ने हिंदुस्तान ऑटो एजेंसी के चास, बोकारो, नेक्सा, रामगढ व हजारीबाग स्थित शोरूम में आयकर सर्वे शुरू किया.
टीम में रांची के अधिकारी भी शामिल हैं. एक आयकर अधिकारी ने बताया कि अभी सर्वे में समय लगेगा. अभी कुछ नहीं कह सकते. खबर लिखे जाने तक सर्वे का काम जारी था.