हेमंत सोरेन ने बोकारो में कहा : सरकार की नाकामी बताने के लिए है संघर्ष यात्रा
बोकारो : झारखंड में विकास बिजली के खंभा, बैनर, पोस्टर व विज्ञापन में ही दिखता है. जमीन पर विकास का कोई काम नहीं हुआ है. चुनाव पूर्व व बाद का सभी वादा जुमला बन गया. यह बात झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कही. श्री सोरेन रविवार को बोकारो परिसदन में प्रेस से बात कर रहे थे. कहा : सरकार की नाकामियों को बताने के लिए ही संघर्ष यात्रा की शुरुआत की गयी है.
हर तरफ भ्रष्टाचार, हर तरफ भय : श्री सोरेन ने कहा : कंबल घोटाला, टेंडर घोटाला, शौचालय घोटाला, प्रधानमंत्री आवास घोटाला वर्तमान सरकार में घोटाला की लंबी लिस्ट है. वहीं दूसरी ओर हर दिन अापराधिक घटनाओं को भी अंजाम दिया जा रहा है. प्रदेश में भय का माहौल है. गांव-शहर में पेयजल की समस्या है. बिजली रहती नहीं. गरीबों को समय पर राशन नहीं मिलता. पेंशन के लिए विभाग के चक्कर काटने पड़ते हैं. सभी समस्याओं का हिसाब जनता 2019 में लेगी.
सुबह पिता मानते हैं, शाम को अभद्र बोलते हैं : श्री सोरेन ने कहा : मुख्यमंत्री रघुवर दास झामुमो सुप्रीमो को सुबह पितातुल्य बताते हैं, लेकिन शाम होते-होते अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं. सदन से लेकर आम सभा तक मुख्यमंत्री अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते हैं. पद की गरिमा का ख्याल भी नहीं रखते. कहा : वर्तमान सरकार ने प्रचार-प्रसार के लिए पीआरडी विभाग का बजट कई विभाग से अधिक कर दिया है. जनोपयोगी कार्य में इस बजट का प्रयोग करने से प्रदेश का भला होता. मौके पर जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी, बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव समेत कई मौजूद थे.
जैनामोड़ में नुक्कड़ सभा को हेमंत ने किया संबोधित
जैनामोड़ : झामुमो के संघर्ष यात्रा के दौरान जैनामोड़ चौक पर नुक्कड़ सभा की गयी. यहां हेमंत सोरेन ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. डुमरी विधायक जगन्नाथ महतो ने कहा : स्थानीय विधायक जैनामोड़ को अनुमंडल बनाने के नाम पर जनता को धोखा दे रही है.
हेमंत ने बेलडीह पंचायत के सारेबिंदा में भी सभा की. मंच का संचालन जादू चंद्र हेंब्रम ने किया. मौके पर जिला हीरालाल मांझी, मंटु यादव, प्रमुख बाबूचंद सोरेन, जरीडीह प्रखंड अध्यक्ष पंकज मरांडी, काशीनाथ केवट, सचिव सोनू सोरेन, जिला उपाध्यक्ष मोहन मुर्मू, अमित सोरेन, पंकज जायसवाल, प्रवक्ता अजय टाइगर, रवि सिंह, दुर्गा रजवार आदि मौजूद थे.