बालीडीह/बोकारो : बालीडीह के शिवपुरी कॉलोनी, 43 मोड़ निवासी राजू रंजन यादव (35 वर्ष) की संदेहास्पद स्थिति में शनिवार की सुबह मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने राजू यादव को गंभीर स्थिति में घर का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला. इलाज के लिए तत्काल उसे बोकारो जेनरल अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सकों ने राजू को मृत घोषित कर दिया. राजू मूल रूप से बिहार के जिला अरवल, थाना करेल, ग्राम पहाड़पुर का निवासी है. सेक्टर 12 कर्पूरी चौक स्थित सरकारी दुकान में मैन पावर एजेंसी फ्रंट लाइन के जरिये वह सेल्समैन का काम करता था.
मैन पावर एजेंसीके मैनेजर रौशन शर्मा ने बताया : मृतक की पत्नी को मुआवजा के तौर पर सामंहिक बीमा राशि का पांच लाख रुपया दिया जायेगा. पुलिस के अनुसार, शिवपुरी कॉलोनी स्थित आवास में राजू अकेले रहता था. उसकी पत्नी, दो जुड़वा पुत्री (13 वर्ष) व एक पुत्र (नौ वर्ष) गांव में रहते हैं.

