24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोमिया : बर्ड फ्लू की आशंका, जांच के लिए पहुंची टीम

गोमिया : गोमिया क्षेत्र में बर्ड फ्लू की आशंका को लेकर गुरुवार को रांची से पशुपालन विभाग की टीम जांच करने पहुंची. टीम ने खम्हरा पंचायत में एक तथा तुलबुल पंचायत के ढेंढे गांव में तीन पोल्ट्री फार्म में जाकर मुर्गों का सैंपल लिया. स्वांग स्थित एक मुर्गा दुकान में भी सैंपल लिया गया. टीम […]

गोमिया : गोमिया क्षेत्र में बर्ड फ्लू की आशंका को लेकर गुरुवार को रांची से पशुपालन विभाग की टीम जांच करने पहुंची. टीम ने खम्हरा पंचायत में एक तथा तुलबुल पंचायत के ढेंढे गांव में तीन पोल्ट्री फार्म में जाकर मुर्गों का सैंपल लिया. स्वांग स्थित एक मुर्गा दुकान में भी सैंपल लिया गया. टीम में रांची के कांके स्थित पशुपालन, स्वास्थ्य एवं उत्पाद संस्थान के पशु चिकित्सक डॉ अशोक कुमार, डॉ प्रतिभा, डॉ बैजू वाला के अलावा गोमिया के प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी एवं वरीय चिकित्सक डॉ अनिल कुमार सिंह आदि शामिल थे.

सैंपल को जांच के लिए मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित लेबोरेटरी में भेजा जायेगा. अगर सैंपल जांच में बर्ड फ्लू पाया गया, तो गोमिया क्षेत्र में कुछ दिनों के लिए मुर्गा की बिक्री पर रोक लगायी जा सकती है. क्षेत्र में पिछले 10 में दर्जनों कौओं की मौत के कारण पशुपालन विभाग ने बर्ड फ्लू की आशंका जतायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें