30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक लूटने वाले गिरोह के दो अपराधी पकड़ाये

चार थानों की पुलिस ने गोमो स्टेशन से किया गिरफ्तार गिरिडीह की सरिया, कतरास हरिहरपुर, हजारीबाग की कटमदाग पुलिस की कार्रवाई गोमो : तीन जिलों की पुलिस ने सोमवार की रात अंतरप्रांतीय ट्रक लुटेरा गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया. कार्रवाई में चार थानाें की पुलिस शामिल थी. दोनों की गिरफ्तारी गोमो स्टेशन के […]

चार थानों की पुलिस ने गोमो स्टेशन से किया गिरफ्तार

गिरिडीह की सरिया, कतरास हरिहरपुर, हजारीबाग की कटमदाग पुलिस की कार्रवाई
गोमो : तीन जिलों की पुलिस ने सोमवार की रात अंतरप्रांतीय ट्रक लुटेरा गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया. कार्रवाई में चार थानाें की पुलिस शामिल थी. दोनों की गिरफ्तारी गोमो स्टेशन के निकट से की गयी. अपराधियों में मोहम्मद अमजद तथा मोहम्मद आलम हैं. ये लोग रामगढ़ जिले के खेलारी के रहनेवाले हैं.
गिरोह झारखंड के विभिन्न स्थानों से लूटे गये ट्रकों को हरियाणा में बेचने का काम करता था. ये लोग कतरास, हजारीबाग के कटमदाग तथा गिरिडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र में चोरी व लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरोह पुलिस के नाक में दम कर रखा था. दोनों को ट्रक के सौदे को लेकर झांसा देकर गोमो स्टेशन बुलाया गया था. कतरास, हरिहरपुर, कटमदाग तथा सरिया पुलिस गोमो स्टेशन की दोनों ओर सादे लिबास में जाल बिछाये थी. गिरोह के सदस्य मोहम्मद अमजद तथा मोहम्मद आलम सफेद रंग की मारुति से सोमवार की रात गोमो स्टेशन पहुंचे. वाहन से उतरते ही पुलिस ने अमजद तथा आलम को हिरासत में ले लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें