बालीडीह में विधान चौक के पास हुई घटना
बोकारो : बालीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे कॉलोनी (आवास संख्या 29 सी) निवासी प्रवीण कुमार पासवान (45 वर्ष) मंगलवार की शाम को गोली लगने से घायल हो गये. प्रवीण बोकारो रेलवे के इलेक्ट्रिक शेड विभाग में सीनियर टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं. मंगलवार की शाम साढ़े सात बजे वह अपनी बाइक से घरेलू सामान खरीदने बाजार जा रहे थे. विधान चौक के पास उनके दाहिने पैर में घुटना के नीचे चोट लगने का संदेह हुआ. प्रवीण ने अपने हाथ लगाया तो काफी खून बह रहा था.
कुछ ही देर में पैर में काफी दर्द होने लगा और वह बाइक से नीचे गिर गये. प्रवीण ने शोर मचाया तो आसपास के लोग आ गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना पाकर बालीडीह थानेदार सह इंस्पेक्टर राजीव कुमार बीजीएच पहुंचे. प्रवीण ने पुलिस को बताया कि उन्होंने किसी भी व्यक्ति को गोली चलाते हुए नहीं देखा है. समाचार लिखे जाने तक प्रवीण के पैर से गोली निकालने का प्रयास चिकित्सक कर रहे थे. चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत खतरे से बाहर है.