Advertisement
बोकारो : कोयला में चारकोल मिला कर ठेका कंपनी सरकार को लगाती है चूना
बोकारो : कोयला का वजन बढ़ाने के लिए ट्रांसपोर्ट का काम करने वाली आरएस फ्यूल कंपनी द्वारा कोयला में चारकोल मिलाने का मामला प्रकाश में आया है. इसका खुलासा बालीडीह थाना के दारोगा नंद कुमार सिंह ने पिछले दिनों पकड़े गये चारकोल लदा छह ट्रकों की जांच के बाद किया है. दारोगा के बयान पर […]
बोकारो : कोयला का वजन बढ़ाने के लिए ट्रांसपोर्ट का काम करने वाली आरएस फ्यूल कंपनी द्वारा कोयला में चारकोल मिलाने का मामला प्रकाश में आया है. इसका खुलासा बालीडीह थाना के दारोगा नंद कुमार सिंह ने पिछले दिनों पकड़े गये चारकोल लदा छह ट्रकों की जांच के बाद किया है. दारोगा के बयान पर स्थानीय थाना में मंगलवार को मामला भी दर्ज किया गया है.
इसमें रेलवे गुड्स साइड में कोयला ट्रांसपोर्टिंग का काम करने वाली ठेका कंपनी आरएस फ्यूल के संचालक, ट्रक (जेएच 11 इ-8593), (जेएच 10आर-1361), (जेएच 10वाइ-3122), (जेएच 02 आर-9774), (जेएच 09 एम 2937) व (जेएच 12बी-6316) के मालिक व चालक को अभियुक्त बनाया गया है. उक्त छह ट्रकों को 13 जनवरी को डीटीओ संतोष गर्ग ने बालीडीह थाना के निकट ओवरलोड के आरोप में पकड़ कर थाना के हवाले किया था.
प्रत्येक ट्रक में 35-35 टन चारकोल लोड था. दारोगा नंद कुमार सिंह ने जांच की तो ट्रक मालिक या किसी अन्य द्वारा कोई कागजात नहीं दिया गया. 14 जनवरी को डीटीओ ने सभी ट्रकों को छोड़ देने का आदेश जारी कर दिया. पुलिस जांच में जानकारी मिली कि ट्रकों पर लदा चारकोल आरएस फ्यूल कंपनी का है. दारोगा के अनुसार, कंपनी को रेलवे गुड्स साइड में कोयला ट्रांसपोर्टिंग का ठेका मिला है.
कंपनी के संचालक कोयला में चारकोल का मिलावट करते हैं. इस तरह कोयला का वजन बढ़ाया जाता है. इसके बाद कोयला को बाजार में भेजा जाता है. कंपनी की इस करतूत से सरकार को लाखों रुपये राजस्व का नुकसान हो रहा है. पुलिस मामला दर्ज कर इस अवैध धंधे में जुड़े लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.
अब तक 5490 कार्ड किया गया है सरेंडर
बोकारो. जिला आपूर्ति विभाग ने 31 लोगों का राशन कार्ड निरस्त जारी करने का नोटिस जारी किया है. इसमें कई लोग सक्षम हैं तथा कई लोगों के पास एक से अधिक राशन कार्ड है. इसमें सबसे अधिक 13 राशन कार्ड बेरमो प्रखंड के हैं. चंदनकियारी में सात, बीएस सिटी में पांच, गोमिया में चार, चास व नावाडीह में एक-एक कार्डधारी को नोटिस किया गया है.
बताते चलें कि प्रशासन लगातार सक्षम लोगों को अपना कार्ड सरेंडर करने की अपील कर रहा है. फर्जी राशन कार्ड बनाने वालों पर कार्रवाई कर रहा है. जनशिकायत और जविप्र दुकानदारों की शिकायतों पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के माध्यम से जांच कराने के बाद 31 कार्डधारकों को नोटिस किया गया है. जिला आपूर्ति विभाग ने अब तक कुल 5490 कार्ड डिलिट किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement