Advertisement
बोकारो : बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी से लूटा 1.40 लाख रुपये
बोकारो : दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने पिस्तौल का भय दिखा कर भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 1.40 लाख रुपये नकद, मोबाइल फोन व बाइक का चाबी लूट लिया. घटना मंगलवार की शाम बालीडीह थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव के पास हुई है. यह घटना पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के ग्वालाडीह निवासी भारत […]
बोकारो : दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने पिस्तौल का भय दिखा कर भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 1.40 लाख रुपये नकद, मोबाइल फोन व बाइक का चाबी लूट लिया. घटना मंगलवार की शाम बालीडीह थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव के पास हुई है.
यह घटना पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के ग्वालाडीह निवासी भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी शत्रुघ्न पांडेय के साथ हुई है. शत्रुघ्न पांडेय के आवेदन पर स्थानीय बालीडीह थाना में बुधवार को अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
शत्रुघ्न पांडेय के अनुसार, वह विभिन्न गांव से फाइनेंस कंपनी का पैसा वसूल कर शाम के समय जैनामोड़ स्थित अपने ब्रांच जा रहे थे. धर्मपुरा गांव के रास्ते में दो बाइक पर सवार चार बदमाश अचानक आये. बदमाशों ने बाइक आगे-पीछे लगाकर बाइक रूकवा दिया.
कॉलर पकड़ बदमाशों ने श्री पांडेय को बाइक से नीचे उतारा. एक बदमाश ने पिस्तौल तान दिया. पिस्तौल का भय दिखाकर बैग में रखा कंपनी के 1.40 लाख रुपया जबरन ले लिया. पर्स से पांच सौ रुपया नकद, एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन व बाइक का चाबी छीन लिया. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश धर्मपुरा गांव की तरफ भाग गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement