प्रतिनिधि, कसमार
अपने अनोखे तरह के कार्यों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले मंजूरा (कसमार) पंचायत के मुखिया नरेश कुमार महतो ने इस बार फिर कुछ ऐसे ही अभियान की शुरुआत की है. श्री महतो ने जनसेवा के कार्यों के लिए जनता से कर्ज लेने का निर्णय लिया है. मंगलवार को कई लोगों से चेक के द्वारा बतौर कर्ज लेकर इस अभियान को प्रारंभ किया.
नरेश महतो ने कहा कि एक मुखिया के कार्यों का अपना दायरा होता है. कोई भी मुखिया सरकार द्वारा संचालित योजनाओं व सीमित आवंटित फंड पर ही कोई कार्य कर सकता है. कहा कि हम इससे आगे बढ़कर विकास कार्यों, कार्यक्रमों व जनसेवा करते आ रहे हैं. इसे और भी सफल तरीके से करने की योजना बनायी है.
उन्होंने कहा कि प्रायः राजनीतिक व गैर राजनीतिक संगठन व संस्था चंदा के माध्यम से राशि जुटाते है. लेकिन हमने चंदा की बजाय जनसेवा की भावना रखने वाले क्षेत्र की जनता से कर्ज लेकर जनसेवा करने का निर्णय लिया है. श्री महतो ने बताया कि 2 हजार लोगों से कर्ज लेने की योजना है. 100 लोगों से पांच-पांच हजार रुपये, 500 लोगों से एक-एक हजार रुपया, एक हजार लोगों से पांच-पांच सौ रुपया एवं 250 लोगों डेढ़-डेढ़ सौ रुपया कर्ज जुटाने का लक्ष्य है.
उन्होंने बताया कि मंगलवार को अनेक लोगों ने सहर्ष कर्ज प्रदान किया. बताया कि अक्तूबर 2019 तक सबों का कर्ज चुका देंगे तथा 29 अक्तूबर को कसमार में विकास के मुद्दे को लेकर विशाल जन सम्मेलन किया जायेगा. अभियान में संजय कुमार महतो, मिथिलेश कुमार महतो आदि शामिल थे.