Advertisement
बालीडीह : खेल से जीत की दृढ़ इच्छा शक्ति का विकास
होली क्रॉस में दो दिवसीय वार्षिक प्रतियोगिता शुरू, अतिथियों ने बढ़ाया बच्चों का हौसला बालीडीह : बालीडीह स्थित होली क्रॉस स्कूल में शनिवार को दो दिवसीय 38वां ऐनुअल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता शुरू हुई. पहले दिन जूनियर बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि डॉ एके सिंह (स्वास्थ्य व चिकित्सा सेवा […]
होली क्रॉस में दो दिवसीय वार्षिक प्रतियोगिता शुरू, अतिथियों ने बढ़ाया बच्चों का हौसला
बालीडीह : बालीडीह स्थित होली क्रॉस स्कूल में शनिवार को दो दिवसीय 38वां ऐनुअल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता शुरू हुई. पहले दिन जूनियर बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि डॉ एके सिंह (स्वास्थ्य व चिकित्सा सेवा प्रभारी निदेशक, बीजीएच) ने मशाल जला कर की. श्री सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चें शारीरिक तथा मानसिक रूप से सबल बनते हैं. टीम भावना जागृत होती है, साथ ही जीत की दृढ़ इच्छा शक्ति का विकास होता है. विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल बच्चों को मुख्य अतिथि ने प्रतीक चिह्न के साथ नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
स्वागत भाषण स्कूल प्राचार्या सिस्टर कमला पॉल ने किया. मार्चपास्ट में अनुशासन, बच्चों ने प्रकृति की सुंदरता तथा स्वच्छता संदेश के साथ कार्यक्रम का आगाज किया गया. इसके अलावा प्रतियोगिता में बंदर दौड़, नौका दौड़, बोरा दौड़, 100, 200 तथा 1500 मीटर दौड़, बाधा दौड़ आदि में मिराज हाउस, फाल्कन हाउस, हंटर हाउस तथा हरियर हाउस ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा चतुर्थ स्थान प्राप्त किया.
किसान को खराब मॉनसून के बाद फसल कटाई व मुआयना का करना होगा इंतजार
इस बार के प्रति हेक्टेयर उत्पादन व पिछले तीन साल के औसतन प्रति हेक्टेयर उत्पादन का मिलान किया जाता है. इसके बाद किसान को सामूहिक रूप से बीमा की राशि दी जाती है. विपदा मसलन सुखाड़ की स्थिति में किसान को क्लेम भी नहीं करना होता. बीमा का मकसद ही भविष्य सुरक्षा होता है.
राकेश कुमार सिंह, जिला सहकारिता अधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement