14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : पेट्रोल पंप संचालक के विरुद्ध हो विधि सम्मत कार्रवाई

बोकारो : विधानसभा की प्रश्न व ध्यानाकर्षण समिति ने बुधवार को बोकारो जिला के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक बोकारो परिसदन में की. समिति के अध्यक्ष निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण के मामले विधानसभा सत्र के दौरान अनिवार्य रूप से समीक्षा की जाती है. जिला में […]

बोकारो : विधानसभा की प्रश्न व ध्यानाकर्षण समिति ने बुधवार को बोकारो जिला के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक बोकारो परिसदन में की. समिति के अध्यक्ष निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण के मामले विधानसभा सत्र के दौरान अनिवार्य रूप से समीक्षा की जाती है. जिला में जितने भी लंबित ध्यानाकर्षण के मामले हैं, इन्हें शीघ्र शीतकालीन सत्र से पूर्व निबटाकर समिति को सूचित करें.
बैठक में दुंदीबाग के पास स्थित पेट्रोल पंप में कम पेट्रोल डीजल देने का मामला उठा. बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. चास एसडीओ ने बताया कि मामले की जांच दंडाधिकारी के माध्यम से करायी गयी है. कम तेल देने की पुष्टि हुई है. विधायक ने जिला प्रशासन से कंपनी व पेट्रोल पंप संचालक के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की मांग की.
समिति बोकारो विधायक द्वारा कैंप दो स्थित तालाब के जीर्णोद्धार का मामला उठाया था. समिति ने तालाब का दौरा किया. जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने बताया : जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण के कार्य को तकनीकी सहमति मिल गयी है. बोकारो विधायक ने बताया कि यहां 100 फीट का तिरंगा लगाने की भी योजना है.
समिति के सभापति अरूप चटर्जी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पथ एवं विभिन्न योजनाओं के बारे में ध्यानाकर्षण विषयों को निष्पादित करने का निदेश संबंधित पदाधिकारियों को दिया. इस दौरान समिति के सदस्य बोकारो विधायक बिरंची नारायण, अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलीन टोप्पो, जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा, जिला योजना पदाधिकारी पीबीएन सिंह, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल सुरेंद्र प्रसाद सहित अन्य कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें