24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : वैज्ञानिक ने बच्चों को बताया सफलता के गुर

बोकारो : दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो में बच्चों को कैरियर संबंधी जानकारी देने के लिए समय-समय पर आयोजित अतिथि व्याख्यानमाला (गेस्ट स्पीकर) कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को प्रतिष्ठित वैज्ञानिक डॉ अरविंद सी रानाडे ने 11वीं कक्षा के बच्चों को संबोधित किया. श्री रानाडे भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, विज्ञान प्रसार में खगोल विज्ञान […]

बोकारो : दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो में बच्चों को कैरियर संबंधी जानकारी देने के लिए समय-समय पर आयोजित अतिथि व्याख्यानमाला (गेस्ट स्पीकर) कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को प्रतिष्ठित वैज्ञानिक डॉ अरविंद सी रानाडे ने 11वीं कक्षा के बच्चों को संबोधित किया.
श्री रानाडे भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, विज्ञान प्रसार में खगोल विज्ञान व अंतरिक्ष विज्ञान संचार के लिए कार्य कर रहे हैं. एक समय में 2000 से अधिक विद्यार्थियों के लिए रसायन शास्त्र प्रैक्टिकल आयोजित करने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा चुके डॉ अरविंद ने कैरियर विकल्पों व सफलता के बारे में विद्यार्थियों से बातचीत की. डॉ. रानाडे ने कहा : विज्ञान व अनुसंधान के क्षेत्र में भरपूर कैरियर विकल्प मौजूद हैं. उसके बावजूद विद्यार्थियों का रुझान इंजीनियरिंग व चिकित्सा के क्षेत्र में अधिक है, जो चिंता का कारण है.
कहा : विद्यार्थी अपनी प्रतिभा व रुचि को ध्यान में रखकर ही कैरियर विकल्प चुनें. भीड़ का अनुसरण नहीं करें. कहा : आप खुद को साबित करें, ताकि आपको कोई प्रमाणीकरण की आवश्यकता नहीं पड़े. डॉ अरविंद ने कहा : दूसरो की तुलना में हमारे देश की समस्याओं का निदान अपने देशवासी ही बेहतर ढंग से कर सकते हैं. सफलता के लिए जिज्ञासा व समयबद्घता महवपूर्ण कारक हैं. जो विद्यार्थी इनको महत्व देते हैं, वही सफल होते हैं. डॉ. रानाडे ने विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी शंका का समाधान किया. डीपीएस बोकारो के एडिशनल प्रिंसिपल एएस गंगवार ने प्लसटू के विद्यार्थियों के लिए इस तरह के कार्यक्रम को उपयोगी बताते हुए कहा : इससे उन्हें विभिन्न कैरियर विकल्पों की जानकारी मिलती है. साथ ही कैरियर में सफलता प्राप्त करने के गुर भी सीखने को मिलते हैं. इस अवसर पर उप प्राचार्य प्रवीण कुमार शर्मा, उप प्राचार्या डॉ मनीषा तिवारी, हेडमास्टर अंजनी भूषण, हेडमिस्ट्रेस मनीषा शर्मा सहित अन्य शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें