Advertisement
दोस्त पर जानलेवा हमला, पत्नी के साथ था अवैध संबंध का शक
चास : पत्नी के साथ अवैध संबंध होने के शक पर एक व्यक्ति ने अपने ही दोस्त को घर बुलाकर जान मारने का प्रयास किया. इस संबंध में चास थाना क्षेत्र के महतो कॉलोनी तेलीडीह, मूल रूप से बालीडीह थाना क्षेत्र के राधागांव निवासी कार्तिक कुमार बाउरी ने 25 नवंबर को प्राथमिकी दर्ज करायी है. […]
चास : पत्नी के साथ अवैध संबंध होने के शक पर एक व्यक्ति ने अपने ही दोस्त को घर बुलाकर जान मारने का प्रयास किया. इस संबंध में चास थाना क्षेत्र के महतो कॉलोनी तेलीडीह, मूल रूप से बालीडीह थाना क्षेत्र के राधागांव निवासी कार्तिक कुमार बाउरी ने 25 नवंबर को प्राथमिकी दर्ज करायी है. कार्तिक ने बताया कि प्रभात कॉलोनी निवासी झगड़ू बाउरी उसका दोस्त है.
उसके घर आना-जाना था. 25 की देर शाम झगड़ू ने अपने घर बुलाया. जब वह पहुंचा तो आरोपी ने अपनी पत्नी के सामने गाली-गलौज की. कहा कि क्यों उसकी पत्नी के साथ बातचीत करता है. क्या पत्नी के साथ अवैध संबंध है. मैने इस बात से इंकार कर दिया. इस पर आवेश में आकर आरोपी ने ब्लेड से मेरे गर्दन पर वार कर दिया.
वार से गला कट गया और रक्त बहने लगा. कार्तिक ने शोर मचाना शुरू किया. हल्ला सुन आसपास के लोग पहुंचे तो कार्तिक को लहुलुहान पाया. लोगों ने कार्तिक के परिजनों को घटना की सूचना दी साथ ही चास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल युवक के भाई गणेश बाउरी ने चास पुलिस को घटना की जानकारी दी.
चास पुलिस ने अस्पताल में पहुंच कार्तिक से बयान लिया. इसके बाद आरोपी को सोमवार को उसके घर से गिरफ्तार कर चास जेल भेज दिया. अपने बयान में कार्तिक ने बताया कि आरोपी के साथ उसका पहले कभी किसी प्रकार का लड़ाई या झगड़ा नहीं हुआ था. लेकिन उसे गलतफहमी हो गयी और उसने घर बुलाकर जान से मारने का प्रयास किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement