– चुनाव 19 दिसंबर और मतगणना 22 दिसंबर को
गोमिया : गोमिया प्रखंड में झारखंड पंचायत निर्वाचन नियमावली 2001 के नियम 36 उपबंधों के क्रियान्वयन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग झारखंड एतद द्वारा एक चरण में अनुसूची-1 में विनिद्रिष्ट निर्वाचन क्षेत्र/प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र में उप निर्वाचन के संबंध में गोमिया प्रखंड के दो पंचायतों में पंचायत समिति सदस्य व 19 पंचायतों के विभिन्न वार्ड सदस्यों का 24 नंवबर से 30 नवंबर तक नाम निर्देशन पत्र बिक्री का आज दूसरे दिन एक भी निर्देशन पत्र की बिक्री नहीं हुइ.
प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ मोनी कुमारी ने शनिवार को प्रखड कार्यालय में विभागीय स्तर कर्मचारियों की बैठक कर उपचुनाव में पारदर्शिता पूर्वक करने के लिए सुझाव दिया. बताया गया कि नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा 1 दिसंबर को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक, दिनांक 3 दिसंबर को नाम वापसी की तिथि निर्धारित है. 4 दिसंबर को निर्वाचन प्रतीक आवंटन पूर्वाहन 11 बजे से कार्य पूर्ण होने तक किया जायेगा.
मतदान 19 दिसंबर को प्रात: 7 बजे से 3 बजे तक 22 दिसंबर को मतगणना प्रात: 8 बजे से होना निश्चित है. 23 को निर्वाचन जानकारी अनुसार लोधी पंचायत समिति सदस्य अनुसूचित जाति अन्य, होसिर पूर्वी पंचायत समिति सदस्य अनारक्षित महिला, वार्ड सदस्य पचमो पंचायत में भाग 3 अनुसूचित जनजाति अन्य, पचमो पंचायत में भाग 4 अनुसूचित जनजाति महिला, तिलैया ग्राम पंचायत के भाग 3 अनुसूचित जनजाति महिला.
सियारी ग्राम पंचायत में भाग 1 अनुसूचित जाति अन्य, कथारा ग्राम पंचायत भाग 9 अनुसूचित जाति अन्य, भाग 10 में अनुसूचित जाति महिला, भाग 11 के लिए अनारक्षित महिला, बाध ग्राम पंचायत भाग 5 अन्य पिछडा वर्ग महिला, भाग 6 अनुसूचित जनजाति अन्य ससबेड़ा पूर्वी ग्राम पंचायत में 11 महिला अनुसूचित जाति, झिरकी ग्राम पंचायत में भाग 9 अनुसूचित जाति अन्य, होसिर पश्चिम भाग 6 अनुसूचित जाति महिला.
तुलबूल ग्राम पंचायत में भाग संख्या 3 अनुसूचित जनजाति महिला, कोदवाटांड ग्राम पंचायत में भाग 7 अनारक्षित महिला, भाग संख्या 8 अन्य पिछड़ा वर्ग अन्य, भाग 9 अनारक्षित अन्य, भाग 1 अनारक्षित महिला, टीकाहारा ग्राम पंचायत भाग 3 अनुसूचित जनजाति महिला, बारीडारी भाग 1 अनुसूचित जनजाति महिला का उप चुनाव होना है.
बैठक में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार, कार्यालय सहायक त्रिभुवन प्रसाद, उपेंद्र कुमार, नवीन कुमार, पवन कुमार, रंजन नरोत्तम कुमार सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे.