Advertisement
दुरुस्त होगी सिटी सेंटर की पार्किंग और चास की यातायात व्यवस्था : डीआइजी
बोकारो : बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से मंगलवार को सेक्टर-01 स्थित हंस रिजेंसी के सभागार में ‘पुलिस-पब्लिक मीट’ का आयोजन किया गया. डीआइजी कोयलांंचल प्रभात कुमार ने कहा कि चेंबर और संगठनों की ओर से दिये गये सुझावों व शिकायतों पर पुलिस कार्ययोजना बना कर कार्य करेगी. सिटी सेंटर की पार्किंग […]
बोकारो : बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से मंगलवार को सेक्टर-01 स्थित हंस रिजेंसी के सभागार में ‘पुलिस-पब्लिक मीट’ का आयोजन किया गया. डीआइजी कोयलांंचल प्रभात कुमार ने कहा कि चेंबर और संगठनों की ओर से दिये गये सुझावों व शिकायतों पर पुलिस कार्ययोजना बना कर कार्य करेगी. सिटी सेंटर की पार्किंग व्यवस्था व चास की यातायात व्यवस्था को यथाशीघ्र प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जायेगा. हर तीन माह पर ऐसी बैठक होनी चाहिए.
चेंबर अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि चेंबर हमेशा प्रयासरत रहा है कि पुलिस प्रशासन व जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित हो, जिससे जनता के सुझाव व समस्याओं से पुलिस प्रशासन अवगत हो सके. चेंबर के संरक्षक संजय बैद ने कहा कि पुलिस-प्रशासन व जनता के बीच मित्रवत संबंध से ही अापराधिक घटनाओं पर अंकुश लग सकता है, क्योंकि जनता ही पुलिस की आंख और कान है.
श्री बैद ने सुझाव दिया कि जमीन संबंधी विवादों को पुलिस व जिला प्रशासन की एक कमेटी बना कर निबटारा किया जाये. शिव हरि बंका, राजकुमार जायसवाल, जैनामोड़ चेंबर के अध्यक्ष संजय सिंह, सुशील बैद, प्रशांत कुमार, डॉ. मिथिलेश, राजीव कुमार, पीए जकारिया, किशन रिटोलिया आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये. चास-बोकारो ज्वेलरी संघ और चेंबर की ओर से एसपी कार्तिक एस को ज्ञापन सौंपा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement