Advertisement
देशहित में संघर्ष तेज करेंगे मजदूर : गांगुली
बोकारो : बोकारो इस्पात कामगार यूनियन (एटक) के ठेका मजदूरों की बैठक रविवार को सेक्टर तीन स्थित कार्यालय में हुई. अध्यक्षता प्रदेश एटक के महामंत्री पीके गांगुली ने की. कहा : मोदी काल में मजदूर वर्ग व सार्वजनिक क्षेत्रों पर हमला तेज हुआ है. मजदूर वर्ग को अपनी रक्षा के साथ आम जनों के हित, […]
बोकारो : बोकारो इस्पात कामगार यूनियन (एटक) के ठेका मजदूरों की बैठक रविवार को सेक्टर तीन स्थित कार्यालय में हुई. अध्यक्षता प्रदेश एटक के महामंत्री पीके गांगुली ने की. कहा : मोदी काल में मजदूर वर्ग व सार्वजनिक क्षेत्रों पर हमला तेज हुआ है. मजदूर वर्ग को अपनी रक्षा के साथ आम जनों के हित, देशहित व सार्वजनिक क्षेत्रों की रक्षा के लिए संघर्ष तेज करना होगा.
न्यूनतम मजदूरी को 18 हजार से 21 हजार किया जाये. देश में बढ़ रही बेरोजगारी, नौकरी में कमी, मजदूरों की छंटनी, पेट्रोलियम पदार्थों की महंगाई ने आम लोगों को बेहाल कर दिया है. इन मामलों पर केंद्र सरकार कुछ सोच तक नहीं रही है. ऐसी स्थिति में 10 केंद्रीय श्रम संगठनों, रेलवे सहित स्वतंत्र औद्योगिक के आह्वान पर आठ व नौ जनवरी 2019 को देशव्यापी हड़ताल किया जायेगा.
यूनियन महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा : सेल मुनाफे की ओर है. फिर भी मजदूरों की समस्याएं जस की तस है. मौके पर एके अहमद, ब्रजेश कुमार, सत्येंद्र कुमार, बीके राम, प्राण सिंह, एसपी सिंह, मोइन आलम, पप्पू, लक्खी, जितेंद्र, रामाशीष सिंह, वीरेंद्र तिवारी, एनके पांडेय मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement