17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी

चास : चास विद्युत विभाग की ओर से शुक्रवार को बिजली चोरी के खिलाफ माराफारी, चास व बालीडीह थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान 11 लोगों पर बिजली चोरी के आरोप में संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. साथ ही सभी पर एक लाख 12 हजार 501 रूपये का जुर्माना किया […]

चास : चास विद्युत विभाग की ओर से शुक्रवार को बिजली चोरी के खिलाफ माराफारी, चास व बालीडीह थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान 11 लोगों पर बिजली चोरी के आरोप में संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. साथ ही सभी पर एक लाख 12 हजार 501 रूपये का जुर्माना किया गया.
शहरी सहायक विद्युत अभियंता एस लाहा की देखरेख में चास व बालीडीह क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान सात लोगों पर बिजली चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. साथ ही 58501 रूपये का जुर्माना किया गया. वहीं दूसरी ओर ग्रामीण सहायक विद्युत अभियंता आरके वर्मा के नेतृत्व में माराफारी व चास थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया.
इस दौरान चार लोगों पर बिजली चोरी का आरोप लगाया गया. साथ ही 54 हजार रूपये का जुर्माना किया गया. छापेमारी में कनीय अभियंता सत्यम कुमार, चंद्रगुप्त बिरूली सहित अन्य विद्युत कर्मी मौजूद थे.
इनपर दर्ज हुई प्राथमिकी
अनिल शर्मा, नरेश पंडित, सतेंद्र कुमार, सुशील कुमार, दिलीप महतो, देवराज पांडे, विश्वनाथ सिंह यादव, भागेश्वर प्रसाद, अखिलेश श्रीवास्तव, संजय ठाकुर, भागवत मांझी के खिलाफ बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
नारायणपुर फीडर क्षेत्र में आज तीन घंटे नहीं रहेगी बिजली
चास. नारायणपुर फीडर क्षेत्र में 27 अक्टूबर को तीन घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. शुक्रवार को यह जानकारी जेइ श्रीराम शर्मा ने दी. बताया : सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली बाधित रहेगी. इस दौरान विद्युत लाइनों के रख-रखाव व मरम्मत का कार्य किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें