चार बाइक, लूट के दो मोबाइल, नगद व एक देशी कट्टा बरामद
महुआटांड़ थाना क्षेत्र में किये अलग-अलग चार घटनाओं में संलिप्तता स्वीकारी
महुआटांड़ : महुआटांड़ थाना की पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. विजयादशमी के दिन महुआटांड़ थाना क्षेत्र में लूटपाट और डकैती की योजना बना रहे आठ शातिर अपराधियों को ललपनिया के अइयर गांव व चोरगांवां से धर दबोचा. गुप्त सूचना के आधार पर एसपी द्वारा एसडीपीओ सुभाष चंद्र जाट के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई की और सूचना वाली स्थल से अपराधियों को धर दबोचा.
अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, लूट के दो मोबाइल, अपाची, पल्सर बाइक व एक स्कूटी सहित लूट का कुछ नगद भी बरामद किया गया है. महुआटांड़ पुलिस ने कुलदीप उर्फ भूता, अमित, रघुनाथ उर्फ लुल्ला, अशोक, सोनू, निरंजन, छोटू व जसिन नामक शातिर अपराधियों को गिरफ्त में लिया है.
बताया जाता है कि इस गैंग में कुल चार अपराधी बेहद शातिर हैं. जिनमे से दो व गैंग के कुल पांच लोग फरार हैं. पुलिस इनकी धर-पकड़ को सघन छापेमारी अभियान चला रही है. बताया जाता है कि गिरफ्त में आये अपराधियों में ललपनिया, अइयर, चोरगांवां व तापीन(चरही) आदि के रहने वाले हैं. छापेमारी टीम में महुआटांड़ थाना प्रभारी वसीम अहमद, एएसआइ अनुज कुमार सिंह आदि थे.
लूट और डकैती के चार कांडों में स्वीकारी संलिप्तता
जानकारी के मुताबिक, गिरफ्त में आया शातिर गिरोह महुआटांड़ थाना क्षेत्र में लगातार लूटपाट और डकैती की घटना को अंजाम दे रहा था. जो पुलिस के लिए सरदर्द बन चुका था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अप्रैल में टिकाहारा, अगस्त में सरैयाडीह, सितंबर में गांगपुर व इसी माह चोरगांवां के पास सड़क में लूटपाट और डकैती के वारदात को उक्त गिरोह ने अंजाम दिया था.
कुल पांच लाख नगद, मोबाइल व अन्य सामान लुटे गये थे. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में गिरोह ने चारों कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली.