22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : अपराधी रघु पूर्ति को उसके ही साथियों ने मारकर फेंका, पुलिस को झाडि़यों में मिली लाश

बोकारो : अपराधी रघु पूर्ति को उसके ही साथियों ने गुरुवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी. शुक्रवार को मृतक के भांजे ने हरला थाने में मामले की जानकारी दी और फिर देर शाम पुलिस ने शव को काफी खोजबीन के बाद बालीडीह ओपी थाना क्षेत्र के कुलिंग पौंड एक नंबर के पास झाड़ियों […]

बोकारो : अपराधी रघु पूर्ति को उसके ही साथियों ने गुरुवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी. शुक्रवार को मृतक के भांजे ने हरला थाने में मामले की जानकारी दी और फिर देर शाम पुलिस ने शव को काफी खोजबीन के बाद बालीडीह ओपी थाना क्षेत्र के कुलिंग पौंड एक नंबर के पास झाड़ियों से बरामद किया. झाड़ियों के पास खून के काफी धब्बे मिले.

घटना की सूचना पर सिटी डीएसपी समेत हरला इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी हासिल की. बताया जा रहा है कि मृतक 35 वर्षीय रघु पूर्ति सिटी थाना क्षेत्र के दुग्गल गेट के समीप झोपड़ी में रहता था. बताया जा रहा है कि मृतक का अपराधिक इतिहास रहा है और अभी हाल ही में जेल से छूटकर बाहर आया था.

कहा जा रहा है कि रांची के सिल्ली में पेट्रोप पंप के मालिक की हत्या में भी वह शामिल था. घटना के बाबत मृतक के भांजे का कहना है कि वह अपने मामा रघु के साथ घूमने रांची से यहां आया था और गुरुवार की रात बालीडीह ओपी थाना क्षेत्र के महेशपुर के पास तीन लोग रघु को लेकर किनारे चले गये और उसे दूर हो जाने को कहा. उसके बाद रघु की उन लोगों के साथ बकझक हो गयी और फिर उसमें से एक ने रघु को गोली मार दी.

वहीं गोली की आवाज रघु का भांजा वहां से भाग गया. देर रात तक मृतक के भांजे ने घटना के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया. फिर सुबह मामले की जानकारी रघु की पत्नी और परिवार वालों को दी तो सभी थाना गये और पुलिस को मामले की जानकारी दी. हरला पुलिस महेशपुर में शव की काफी खोजबीन की लेकन वहां जमीन पर सिर्फ खून के धब्बे मिले.

काफी खोजबीन के बाद कुलिंग पौंड एक नंबर के पास झाड़ियों में छुपाकर रखा शव पुलिस ने बरामद कर लिया. अब पुलिस मृतक के भांजे से पूछताछ की जा रही है जहां उसने तीन लोगों के नाम बताये हैं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें