Advertisement
काशीझरिया : मोदीडीह उमवि में असामाजिक तत्वों ने लगायी आग
चास : पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के काशीझरिया पंचायत स्थित मोदीडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मंगलवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने कार्यालय का ताला तोड़कर अंदर आग लगा दी. इससे कार्यालय में रखे ज्ञान सेतु कार्यक्रम की करीब 160 किताबें, रजिस्टर, बिजली वायरिंग, 10 कुर्सी सहित अन्य कागजात जलकर राख हो गये. साक्षरता बैनर भी […]
चास : पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के काशीझरिया पंचायत स्थित मोदीडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मंगलवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने कार्यालय का ताला तोड़कर अंदर आग लगा दी. इससे कार्यालय में रखे ज्ञान सेतु कार्यक्रम की करीब 160 किताबें, रजिस्टर, बिजली वायरिंग, 10 कुर्सी सहित अन्य कागजात जलकर राख हो गये. साक्षरता बैनर भी जल गये.
इस संबंध में बुधवार को विद्यालय के प्रधानाध्यापक चैतु बाउरी ने पिंड्राजोरा थाना में एक आवेदन दिया गया है. दिये आवेदन में उन्होंने बताया कि असामाजिक तत्वों ने विद्यालय कार्यालय का ताला तोड़कर आग लगा दी. इससे विद्यालय के संपत्ति की क्षति हुई है. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी विभाग के वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है.
श्री बाउरी ने बताया कि इसकी जानकारी विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष कार्तिक कोड़ा ने फोन कर दी. विद्यालय आकर देखा तो कार्यालय धुआं से भरा था और आग की लपटें भी निकल रहीं थी. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement