14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र शुरू, भक्ति में डूबा बोकारो

बोकारो : माई डोली चढ़ी चलली सेवक घरवा… ओही डोलिया के बघवा कहांर… दुनिया में शोर भइल बा… शक्ति की भक्ति में बोकारो डूब गया. मौका था कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र के शुभारंभ का. बुधवार को भक्तिमय माहौल में कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र शुरू हुआ. दुर्गा सप्तशती के पाठ व वैदिक […]

बोकारो : माई डोली चढ़ी चलली सेवक घरवा… ओही डोलिया के बघवा कहांर… दुनिया में शोर भइल बा… शक्ति की भक्ति में बोकारो डूब गया. मौका था कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र के शुभारंभ का. बुधवार को भक्तिमय माहौल में कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र शुरू हुआ.
दुर्गा सप्तशती के पाठ व वैदिक मंत्रोच्चारण से घर, मंदिर व पूजा पंडाल गूंज उठे. देवी गीतों से इस्पात नगरी का माहौल भक्तिमय हो गया. सेक्टर-09, सेक्टर-02, सेक्टर-12 सहित अन्य पूजा पंडालों में पूजन के लिए कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश स्थापित कर पूजा शुरू की गयी. पहले दिन देवी भगवती के प्रथम रूप शैलपुत्री की अराधना की गयी.
शुक्रवार को माता के दूसरे रूप ब्रह्मचारिणी की पूजा होगी. इधर, दुर्गा पूजा को लेकर प्रतिमा व पंडाल को अंतिम रूप देने के लिए पूजा समितियों द्वारा कार्य में तेजी आ गयी है. पूजा पंडाल आकार लेने लगे हैं. प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा है. आकर्षक पूजा पंडालों में मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित की जायेगी.
दुंदीबाग सहित चास-बोकारो के बाजारों में खरीदारी को लेकर भारी भीड़ लगी रही. देवी दुर्गा की साधना व अाराधना को लेकर भक्तों का उत्साह चरम पर दिखा. जगह-जगह मां दुर्गा के भक्ति गीत से सारा क्षेत्र गुंजायमान हो गया है. उधर, पूजा बाजार भी बूम पर है. सिटी सेंटर सहित चास-बोकारो के बाजारों में पूजा की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. कपड़ा दुकान में विशेष रूप से भीड़ दिख रही है. बोनस के बाद बाजार पूजा के रंग में रंग गया है.
शक्ति की देवियों का है नौ दिन : मां दुर्गा के भक्तों ने घर, मंदिर व पूजा पंडालों में बुधवार को श्रद्धा व विश्वास के साथ विधि-विधान पूर्वक कलश स्थापन किया. मां दुर्गा की शक्ति अदृश्य रूप से संपूर्ण ब्रह्मांड को संचालित करती है. इस शक्ति का आशीर्वाद हम सब पर बना रहे, इसी मंगल कामना के साथ हिंदू धर्म में नवरात्र के रूप में शक्तियों का विशेष पूजन होता है. नवरात्र हिंदू धर्म का प्रमुख त्योहार है, जो भक्तिमय माहौल में नौ दिनों तक मनाया जाता है.
नवरात्र शब्द का अर्थ ‘नौ रात’ यानी शक्ति की मां दुर्गा का नौ दिन और रात. मतलब, ये नौ दिन शक्ति के देवियों की होती है. वैसे तो मां दुर्गा की कृपा भक्तों पर सदैव बनी रहती है. नवरात्र में विशेष तिथि होने के कारण दुर्गा पूजा यानी नवरात्र का महत्व बढ़ जाता है.
ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखी आस्था
शारदीय नवरात्र में आस्था की झलक ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखी. पेटरवार, कसमार, जैनामोड़, बालीडीह, चास, पिंड्राजोरा, तलगड़िया, चंदनकियारी सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी मां दुर्गा के भक्तों ने विधि-विधान के साथ कलश स्थापना किया. पूजा पंडाल, मंदिर व घर दुर्गा सप्तशती के पाठ से गूंज उठे. देवी गीतों व वैदिक मंत्रोच्चारण से माहौल भक्ति हो गया है. जगह-जगह आकर्षक पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. पूजा को लेकर खरीदारी भी हो रही है. कोई नया कपड़ा की खरीदारी कर रहा है, तो किसी ने दोपहिया वाहन बुकिंग करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें