Advertisement
चास विद्युत सब स्टेशन को प्रतिदिन चाहिए 65 मेगावाट, मिल रही है 40 मेगावाट बिजली, औसतन छह-सात घंटे ही लोगों को मिल पा रही है बिजली
बोकारो : चास और आसपास के क्षेत्र में दो माह से विद्युत संकट जारी है. ऐसा चास सब स्टेशन को जरूरत के अनुसार डीवीसी से बिजली नहीं मिलने के कारण है. चास और आसपास के क्षेत्र में नियमित रूप से विद्युत आपूर्ति करने के लिए प्रत्येक दिन 65 मेगावाट बिजली की जरूरत है, जबकि डीवीसी […]
बोकारो : चास और आसपास के क्षेत्र में दो माह से विद्युत संकट जारी है. ऐसा चास सब स्टेशन को जरूरत के अनुसार डीवीसी से बिजली नहीं मिलने के कारण है. चास और आसपास के क्षेत्र में नियमित रूप से विद्युत आपूर्ति करने के लिए प्रत्येक दिन 65 मेगावाट बिजली की जरूरत है, जबकि डीवीसी की ओर से चंद्रपुरा मेन लाइन और टाई लाइन के माध्यम से सिर्फ 40 मेगावाट बिजली ही दी जा रही है. इसके अलावा डीवीसी की ओर से प्रत्येक दिन दोनों लाइन में औसतन आठ घंटे की विद्युत कटौती की जा रही है.
अधिकतर उपकरण हैं 48 साल पुराने
चास विद्युत सब स्टेशन का निर्माण 70 के दशक में किया गया था. इसके बाद एक बार भी इसका आधुनिकीकरण नहीं कराया गया है. सब स्टेशन के कुछ उपकरणों को छोड़कर अधिकतर 48 वर्ष पुराने हैं. इसके कारण भी क्षमता से अधिक लोड सब स्टेशन नहीं उठा पा रहा है और लोगों को नियमित बिजली नहीं मिल पा रही है.
चास विद्युत सब स्टेशन से नौ फीडरों के माध्यम से विद्युत आपूर्ति की जा रही है. चंद्रपुरा से आने वाली मेन लाइन से पिंड्राजोरा, डुमरजोर, गुरुद्वारा, चास व रीगल फीडर और टाइ लाइन से नारायणपुर, सतनपुर व बाइपास फीडर को विद्युत आपूर्ति की जाती है. चंदनकियारी फीडर को भी यही से बिजली आपूर्ति की जाती है.
नियमित विद्युत आपूर्ति करने का प्रयास विभाग की ओर से लगातार किया जा रहा है. डीवीसी से बिजली कटौती अधिक होने से परेशानी हो रही है. फुदनीडीह सब स्टेशन शीघ्र चालू कराने का प्रयास किया जा रहा है. चास विद्युत सब स्टेशन में पुराने उपकरणों को बदलने का काम किया जा रहा है.
प्रतोष कुमार, अधीक्षण अभियंता, चास सर्किल
गुरुद्वारा और डुमरजोर फीडर से जुड़े क्षेत्र में आज छह घंटे रहेगी बिजली गुल
चास. गुरुद्वारा और डुमरजोर फीडर से जुड़े इलाकों में सोमवार को सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक छह घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. कनीय अभियंता चंद्रगुप्त बिरौली ने बताया कि इस दौरान चास विद्युत विभाग की ओर से नया तार और पोल लगाने का काम किया जायेगा. इधर, चीराचास क्षेत्र में प्राप्ति इस्टेट व सिटी मॉल के आसपास भी सोमवार को दिन दस बजे से दोपहर तीन बजे तक पांच घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. कनीय अभियंता सत्यम कुमार ने बताया कि यहां भी नया तार व पोल लगाने का काम किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement