28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब्त ट्रैक्टर छुड़ाने को वनपाल व वनरक्षी पर हमला

चास : जब्त ट्रैक्टर को छुड़ाने के लिए डोमाटांड़ के पास कुछ लोगों ने वनपाल व वनरक्षी के साथ मारपीट की. इससे दोनों जख्मी हो गये. लोगों ने वनरक्षी की वर्दी भी फाड़ दी. इस दौरान वहां से गुजर रहे सेना के जवानों ने वनकर्मियों को बचाया. क्या है मामला : वन विभाग को सूचना […]

चास : जब्त ट्रैक्टर को छुड़ाने के लिए डोमाटांड़ के पास कुछ लोगों ने वनपाल व वनरक्षी के साथ मारपीट की. इससे दोनों जख्मी हो गये. लोगों ने वनरक्षी की वर्दी भी फाड़ दी. इस दौरान वहां से गुजर रहे सेना के जवानों ने वनकर्मियों को बचाया.
क्या है मामला : वन विभाग को सूचना मिली थी की पुपुनकी जंगल होकर पुपुनकी बालू घाट से ट्रैक्टर लोडकर आवाजाही की जा रही है. उक्त जंगल को रास्ता बना दिया गया है. इससे जंगल में लगे पेड़-पौधे मर रहे हैं. सूचना पर सोमवार को वनपाल सुरेंद्र भगत के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. जंगल से जा रहे एक ट्रैक्टर (जेएच09एजे-8620) को जब्त कर लिया गया.
ट्रैक्टर को चास स्थित कार्यालय ले लाया जा रहा था. इसी दौरान एनएच-32 स्थित डोमाटांड़ के पास डोमाटांड़ निवासी महादेव शर्मा ने ग्रामीणों व महिलाओं को लेकर वन कर्मियों पर हमला कर दिया और ट्रेक्टर को मुक्त करा लिया. हमले में सुरेंद्र भगत व वनरक्षी नित्या चंद्र महतो गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों ने वनरक्षी श्री महतो की वर्दी भी फाड़ दी.
इसी दौरान रांची से धनबाद जा रहे सेना के दो वाहनों में सवार जवानों ने वनकर्मियों को बचाया व ग्रामीणों को खदेड़ा. जवानों को लाठियां भी भांजनी पड़ी. महादेव शर्मा को पकड़कर वन विभाग के हवाले कर दिया. जिसे वन विभाग की ओर से कागजी कार्रवाई के बाद चास जेल भेज दिया गया. छापेमारी अभियान में वनरक्षी लोकनाथ नायक, राजन कुमार शर्मा व होमगार्ड के जवान रितेश कुमार शर्मा भी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें