बोकारो : सेक्टर चार भारत सेवा आश्रम में शनिवार से दो दिवसीय 17वां राज्य स्तरीय साइकेट्रिक सम्मेलन शुरू हुआ. आयोजन इंडियन साइकेट्रिक सोसाइटी झारखंड ने किया. उद्घाटन मुख्य अतिथि बीजीएच डीएमएस डॉ एके सिंह, डॉ आरएन प्रधान, डॉ टी सुधीर, डॉ ए मुखर्जी, डॉ निशांत गोयल, डॉ बासुदेव दास, डॉ जे अग्रवाल ने किया. डॉ सिंह ने समाज के विकास में सम्मेलन को अहम बताया. तकनीकी सत्र की शुरुआत ‘दुर्व्यवहार का बदसूरत चेहरा’ विषय पर चर्चा से हुई.
मुख्य वक्ता कोलकाता से आये डॉ अनिरुद्ध देव ने कहा : दुर्व्यवहार का कोई एक रूप नहीं. परिवार व समाज रहने वाले हर उम्र के लोगों से रोजाना दुर्व्यवहार होता है. डॉ देव ने कहा : लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित करना अपराध भी है. ऐसी स्थिति में लोगों को यह पता नहीं चलता है कि कब, कैसे, किस संगठन से मदद लेनी चाहिए. दुर्व्यवहार देख कर नजर अंदाज करने वाले भी दोषी होते हैं. बच्चों व बुजुर्गों तथा वैवाहिक जीवन में होने वाले दुर्व्यवहार की श्रेणी अलग-अलग होती है.
देश के विकास के लिए दुर्व्यवहार के खिलाफ समाज को खड़ा होने की जरूरत है. डॉ देव ने दुर्व्यवहार की स्थिति में चाइल्ड वेलफेयर कमेटी, एनसीडब्लू, पुलिस, एनसीपी आरसी व न्यायिक सहायता की विस्तार से चर्चा की. डॉ जैना देव ने बाल व वैवाहिक दुर्व्यवहार, बीजीएच के डॉ एके दाम ने बुजुर्गों से दुर्व्यवहार पर चर्चा की. सम्मेलन से पूर्व डॉ बासुदेव दास ने प्रदेश अध्यक्ष का प्रभार नये प्रदेश अध्यक्ष डॉ एस अग्रवाल (वर्ष 2018-19) को सौंपा. डॉ अभय प्रताप ने डॉ एके सिंह व डॉ टी सुधीर ने डॉ आरएन प्रधान को सम्मानित किया. संचालन डॉ अर्णव व डॉ निमी ने किया. मौके पर डॉ डी राम, डॉ संजय अग्रवाल, डॉ जयंती, डॉ सीआरजे खेस्स, डॉ सैयद अख्तर, डॉ महेश हेंब्रम, डॉ अनिंदो मंडल, डॉ सुजीत परेरा, डॉ एसके पाढी, डॉ सुबोध कुमार सहित रिनपास रांची व सीआइपी रांची के चिकित्सक व मेडिकल स्टूडेंट्स मौजूद थे.