वर्ष 1995 में वार्ड 20 में जनसहभागिता से बना था डॉ भीमराव आंबेडकर पार्क
Advertisement
नगर निगम कर रहा आंबेडकर पार्क की उपेक्षा
वर्ष 1995 में वार्ड 20 में जनसहभागिता से बना था डॉ भीमराव आंबेडकर पार्क चास : चास नगर निगम की ओर से इन दिनों निगम क्षेत्र में अमृत योजना के तहत कई हाइटेक पार्क का निर्माण कराया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर वार्ड नंबर 20 स्थित वर्षों पूर्व जनभागीदारी से बना डॉ भीमराव आंबेडकर […]
चास : चास नगर निगम की ओर से इन दिनों निगम क्षेत्र में अमृत योजना के तहत कई हाइटेक पार्क का निर्माण कराया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर वार्ड नंबर 20 स्थित वर्षों पूर्व जनभागीदारी से बना डॉ भीमराव आंबेडकर पार्क की उपेक्षा की जा रही है. इस पार्क में व्याप्त समस्याओं को दूर करने का प्रयास निगम की ओर से नहीं किया जा रहा है. जबकि स्थानीय लोगों ने कई बारनिगम के अधिकारी व जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर इस पार्क का जीर्णोंद्धार कराने का मांग कर चुके हैं. गौरतलब हो कि स्थानीय लोगों ने 1995 में करीब 55 डिसमिल भूमि पर डॉ भीमराव आंबेडकर पार्क का निर्माण निवर्तमान विधायक समरेश सिंह व तत्कालीन बोकारो डीसी मुनीलाल के सहयोग से किया था. इस पार्क में डॉ आंबेडकर की मूर्ति के अलावे चारों ओर चाहरदीवारी का निर्माण के साथ-साथ बच्चों के खेलने के लिये फिसलन का निर्माण कराया गया था. आज चाहरदीवारी जर्जर अवस्था में है.
साथ ही कई जगह से चाहरदीवारी टूट रही हैं. पार्क में लगे फूल के पौधें देखरेख के अभाव में सूखकर खत्म हो गये हैं. फिलहाल इन दिनों रखरखाव के अभाव में यहां सुअर व कुत्तों का जमावड़ा लगा रहता है.
स्लम क्षेत्र को विकसित करने के लिये बनाया गया था पार्क : स्थानीय लोगों ने स्लम क्षेत्र को विकसित बनाने के लिये पार्क का निर्माण कराया था. गौरतलब हो कि इस पार्क के आसपास आधा दर्जन से अधिक स्लम क्षेत्र है. वर्षों पूर्व इस क्षेत्र में देह व्यापार हुआ करता था. इससे मुक्ति दिलाने के लिये स्थानीय लोगों ने अभियान चलाया था. साथ ही पार्क का निर्माण कराया था. ताकि आसपास के बच्चें यहां खेलने के लिये आ सके.बड़े-बुजुर्ग भी सुबह-सुबह यहां टहलने के लिये आते हैं.
आंबेडकर पार्क का जीर्णोंद्धार कराया जायेगा. स्थायी समिति में पार्क को विकसित करने का प्रस्ताव पारित करा लिया गया है. इस सप्ताह होने वाले बोर्ड बैठक में अंतिम मुहर लगवा ली जायेगी. बोर्ड बैठक में स्वीकृति मिलते ही जीर्णोंद्धार कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
सुरभि देवी, पार्षद, वार्ड 20, चास नगर निगम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement