ePaper

मृत कर्मचारी आश्रित संघ का अनिश्चितकालीन जल सत्याग्रह

30 Aug, 2018 4:53 am
विज्ञापन
मृत कर्मचारी आश्रित संघ का अनिश्चितकालीन जल सत्याग्रह

टू टैंक गार्डेन के तालाब में दर्जनों आश्रित सत्याग्रह में शामिल एक आंदोलनकारी बीजीएच से वापस आये आंदोलनस्थल पहुंचा बोकारो : सभी अप्रेंटिस पास आश्रितों को पूर्व की भांति नियोजन प्रक्रिया में शामिल करने की मांग को लेकर बोकारो इस्पात मृत कर्मचारी आश्रित संघ ने बुधवार से अनिश्चितकालीन जल सत्याग्रह शुरू किया. टू टैंक के […]

विज्ञापन

टू टैंक गार्डेन के तालाब में दर्जनों आश्रित सत्याग्रह में शामिल

एक आंदोलनकारी बीजीएच से वापस आये आंदोलनस्थल पहुंचा
बोकारो : सभी अप्रेंटिस पास आश्रितों को पूर्व की भांति नियोजन प्रक्रिया में शामिल करने की मांग को लेकर बोकारो इस्पात मृत कर्मचारी आश्रित संघ ने बुधवार से अनिश्चितकालीन जल सत्याग्रह शुरू किया. टू टैंक के तालाब में दर्जनों आश्रित जल सत्याग्रह में शामिल हुए.
देर रात तक चार बेहाेश :
आंदोलन के दौरान देर रात तक चार आंदोलनकारी बेहोश हो गये. इसमें कृष्णा सिंह, सोहन मांझी, दीपक कुमार और महेंद्र शामिल हैं. इन्हें बीएसएल प्रबंधन एंबुलेंस से लेकर बीजीएच में भर्ती कराया. यहां तीन लोग भर्ती हैं, जबकि कृष्णा सिंह लौटकर वापस आंदोलनस्थल आ गये. उनका कहना था कि मुझे हर हाल में आंदोलन का हिस्सा रहना है. आर-पार की लड़ाई होगी. इधर आश्रितों ने कहा : प्रबंधन कई वर्षों से टाल मटोल की नीति अपना रहा है. बीते वर्षों में कई बार शांति प्रदर्शन के माध्यम से प्रबंधन के समक्ष मांग रखी गयी, लेकिन कोई पहल नहीं हुई. विवश होकर जल सत्याग्रह किया जा रहा है.
जल सत्याग्रह में शामिल आश्रितों ने कहा : हम सब बीएसएल के पूर्व कर्मचारी के आश्रित बच्चे हैं, जिनकी मृत्यु सेवा काल के दौरान हो गयी थी. उस समय प्रबंधन ने हमारे सामने दो विकल्प दिये – डीए बेसिक या नौकरी. हमने नौकरी चुना. बहुत मांग के बाद हमलोगों को 2013 में अप्रेंटिस ट्रेनिंग दी गयी. ट्रेनिंग 2015 में पूरी हो गयी है.
लेकिन, नियोजन नहीं दिया जा रहा है. नियोजन के मामले में प्रबंधन आश्रितों की उपेक्षा कर रहा है. समाचार लिखे जाने तक दंडाधिकारी की नियुक्ति कर दी गयी है. बीएसएल प्रबंधन ने आंदोलन स्थल पर प्रकाश की व्यवस्था कर दी है. समाचार लिखे जाने यहां बीएसएल के सुरक्षा गार्ड व सिटी थाना पुलिस जमे हुए थे.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar