Advertisement
बंद आवासों से छह लाख की चोरी
पेटरवार/बोकारो : पेटरवार और बोकारो सेक्टर वन बी में दो बंद आवासों से छह लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति चोरी हो गयी. पेटरवार थाना क्षेत्र में इंडेन गैस एजेंसी के निकट रहने वाले सत्य प्रकाश स्वर्णकार के बंद आवास से लगभग पांच लाख रुपये की संपत्ति चोरी हुई. इसमें सोना और चांदी के जेवरात, […]
पेटरवार/बोकारो : पेटरवार और बोकारो सेक्टर वन बी में दो बंद आवासों से छह लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति चोरी हो गयी. पेटरवार थाना क्षेत्र में इंडेन गैस एजेंसी के निकट रहने वाले सत्य प्रकाश स्वर्णकार के बंद आवास से लगभग पांच लाख रुपये की संपत्ति चोरी हुई. इसमें सोना और चांदी के जेवरात, दो एलसीडी टीवी, 20 हजार रुपये नकद, बरतन आदि शामिल है.
श्री स्वर्णकार फुसरो में मोटर मैकेनिक का काम करते हैं और वहां उनका एक और घर है. श्री स्वर्णकार ने बताया कि पुत्र अर्जुन प्रसाद स्वर्णकार के लिए लड़की देखने खूंटी जिला के बसरिया गया था. सोमवार की रात आठ बजे पेटरवार वाले घर पहुंचा तो मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ मिला. अंदर में सारा सामान बिखरा था. चोरी की सूचना देने पर पेटरवार पुलिस पहुंची. मंगलवार को थाना में मामला दर्ज कराया.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरों की तस्वीर : चोरी रविवार की रात को हुई है. घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की करतूत कैद हो गयी है. इसके अनुसार चोरों की संख्या आधा दर्जन से ज्यादा थी और सभी की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है. चोरों ने मुख्य दरवाजे के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरा को तोड़ डाला़ पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों के पकड़ने की कोशिश कर रही है़
इधर, बोकारो सेक्टर एक बी, क्वार्टर संख्या 611 निवासी विजय कुमार के बंद आवास से एक लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति चोरी हो गयी. घटना की सूचना मंगलवार को स्थानीय थाना में दी गयी है. विजय ने कहा कि वह राउरकेला गये थे और आवास में ताला बंद था. सोमवार को लौटे तो चोरी का पता चला. आवास की खिड़की का रॉड उखाड़ कर घुस गये आैर सोना की चार अंगूठी, कान का टॉप्स, चांदी के कुछ जेवरात, एलइडी टीवी, स्टेबलाइजर व पांच हजार रुपया ले गये.
पेटरवार क्षेत्र में लगातार हो रहीं अापराधिक घटनाएं
पेटरवार क्षेत्र में पिछले 15 दिनों में चोरी की कई घटनाएं हुई है. इसके कारण लोग दहशत में है़ं कुछ दिनों पूर्व पेटरवार के बुंडू निवासी धीरज साहु की किराना दुकान से 50 हजार रुपये के सिक्के, छह चांदी के सिक्के व अन्य सामान की चोरी हुई थी़ इसके चार दिन के बाद उनकी मां कल्याणी देवी से मॉर्निंग वाक के दौरान सोना की चेन की छिनतई हुई थी. दो दिन बाद अपराधियों ने उक्त महिला पर फिर हमला करने का प्रयास किया था़ 17 अगस्त की रात को पेटरवार तेनुचौक में मुकेश बैटरी सेंटर नामक दुकान में सेंधमारी कर दो लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति चोरी हुई थी. इन घटनाओं का आज तक पेटरवार पुलिस उद्भेदन नहीं कर पायी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement