24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लुगू पहाड़ पर लगेगा 5200 करोड़ का हाइडल पावर प्लांट

बोकारो थर्मल : गोमिया स्थित लुगू पहाड़ पर डीवीसी 1500 मेगावाट का पंप्ड स्टोरेज हाइडल पावर प्लांट लगायेगा. इस प्रोजेक्ट की लागत करीब 52 सौ करोड़ रुपये होगी. डीवीसी के सदस्य सचिव सह प्रभारी चेयरमैन पीके मुखोपाध्याय ने रविवार को दूरभाष पर बातचीत में बताया कि लुगू पहाड़ पर बोकारो नदी के किनारे यह प्रोजेक्ट […]

बोकारो थर्मल : गोमिया स्थित लुगू पहाड़ पर डीवीसी 1500 मेगावाट का पंप्ड स्टोरेज हाइडल पावर प्लांट लगायेगा. इस प्रोजेक्ट की लागत करीब 52 सौ करोड़ रुपये होगी. डीवीसी के सदस्य सचिव सह प्रभारी चेयरमैन पीके मुखोपाध्याय ने रविवार को दूरभाष पर बातचीत में बताया कि लुगू पहाड़ पर बोकारो नदी के किनारे यह प्रोजेक्ट बनेगा.
प्रोजेक्ट को लेकर मिनी रत्न वापकाॅस कंपनी द्वारा प्री फिजबिलटी रिपोर्ट तैयार कर ली गयी है. अब डीपीआर तैयार की जायेगी. इसमें दो साल का समय लगेगा. इस प्लांट में 250 मेगावाट वाली छह यूनिटें होंगी और पावर के ग्रिड लाइन से जुड़ा रहेगा. चेयरमैन ने बताया कि डीवीसी द्वारा लुगू पहाड़ पर 300 मेगावाट के सोलर पीवी प्रोजेक्ट का निर्माण भी प्रस्तावित है.
ऐसे होगा उत्पादन
पंप्ड स्टोरेज हाइडल पावर प्लांट के तहत लुगू पहाड़ पर एक जलाशय का निर्माण किया जायेगा. जलाशय में नीचे बोकारो नदी से पंप की मदद से पानी को स्टोर किया जायेगा. रात में पीक आवर में जब बिजली की मांग अत्यधिक होगी, तब उक्त जलाशय में स्टोर किये गये पानी को नीचे की ओर तीव्र गति से छोड़ा जायेगा. इससे प्रोजेक्ट का टरबाइन घूमेगा और बिजली का उत्पादन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें