बोकारो : स्टील सिटी बोकारो में कंचा के खेल के दौरान हुई चाकूबाजी में एक व्यक्ति की जान चली गयी, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान मनीष यादव के रूप में हुई है. उसकी उम्र 18 वर्ष थी. वहीं, घायल की पहचान सूरज यादव के रूप में हुई है. उसकी हालत गंभीर बतायी जाती है.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : एफसीआइ के एजीएम पांच लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार
बताया जाता है कि सेक्टर नौ के शिवाजी कॉलोनी में कुछ युवक कंचा खेल रहे थे. किसी बात पर यहां विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि पास ही में रहने वाले शक्ति कुमार ने चाकू से इन पर हमला कर दिया. चाकू से हुए हमले में मनीष यादव (18) की मृत्यु हो गयी. गंभीर रूप से घायल सूरज यादव को बोकारो जेनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.